News

AD Full Form in Hindi | AD की फुल फॉर्म और इसका मतलब

दोस्तों यदि आप स्कूल या कॉलेज में हो आपकों AD Full Form in Hindi के बारे में हमेशा पढ़ने या इसके बारे में जानने की जिज्ञासा बनी रहती होगी. ऐतिहासिक तिथियों में AD का प्रयोग आवश्यक तौरर पर किया जाता है. चलिए पोस्ट के जरिए आपकी जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास करते हैं और विस्तार पूर्वक जानते हैं. AD Full Form in Hindi, AD का Full Form क्या है, AD क्या होता है, एडी क्या है, AD का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालो के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे. ताकि भविष्य में आपकों AD संबंधित प्रश्न परेशान ना कर सकें.

AD Full Form in Hindi – एडी क्या होता है

AD की फुल फॉर्म Anno Domini होता है. इसे भारतीय हिंदी भाषा में एनो डोमिनि कहा जाता है. बताते चले कि, एनो और डोमिनि दोनों लैटिन शब्द है. इसलिये कहा जाता है कि AD दो लैटिन शब्दों के मेल से मिलकर बना है. जहां पर AD लिखा होता है उसका अर्थ, हिंदी में ईसा के जन्म के वर्ष से होता है. A.D का अर्थ लैटिन भाषा मे हमारा ईश्वर का वर्ष होता है. इसका सर्वाधिक इस्तेमाल जूलियन और ग्रेगेरीयन कैलेंडर में वर्ष को संख्यात्मक रूप से दर्शाने के लिए किया जाता है. चलिए उपरोक्त लाइनों को पढ़कर आपकों AD की Full Form सरल तरीके से मालूम हो चुकी है. तो चलिए अब इसके बारे और भी अधिक सामान्य जानकारी विस्तार पूर्वक जानते हैं.

A.D. ईसा-मसीह के जन्म के बाद के कैलेंडर युग को दर्शाता है. ईसा-मसीह का जन्म जिस वर्ष हुआ था उसे परंपरा-संबंधी रूप से 1 AD और उससे 1 वर्ष पहले को 1 BC के रूप में स्वीकार किया गया है. यह कैलेंडर सिस्टम 525 AD मे तैयार किया गया था लेकिन 800 AD के बाद तक व्यापक रूप से इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता था.

AD का इतिहास, जानें

एडी की खोज डायोनिसियस एक्सिगुस नामक एक Monk द्वारा की गई थी. इसने डायोक्लेटियन युग को बदल कर रख दिया था जिसका सर्वाधिक इस्तेमाल पुराने ईस्टर टेबल में किया गया था. डायोनिसियस एक्सिगुअस ने इस शब्द को पोप सेंट जॉन आई द्वारा निर्देशित ईस्टर के लिए सही तिथि निर्धारित करने के लिए बनाया है. इसके पूर्व ईस्टर के लिए तारीख को खोजने के लिए उपयोग की जाने वाली अन्य मेथड् यानी कि विधि में भ्रम पैदा हुआ. उदाहरण के लिए एक 532 साल का कैलेंडर चक्र जिसका जन्म अलेक्जेंड्रा युग में हुआ था.

AD Full Form in Hindi
AD Full Form in Hindi

AD का उद्देश्य

BC AD का मुख्य उद्देश्य एक डेटिंग प्रणाली का निर्माण करना है. जो कि Jesus Christ का जन्म विश्व इतिहास के विभाजन बिंदु को जन्म दे सकता है. हालांकि कई बुद्धिजीवि लोगों का ऐसा माना जाता है कि Jesus का जन्म 1 ईस्वी में नहीं हुआ था जब वह पैदा हुआ था तब लगभग 6-4 ईसा पूर्व था. इसलिए इस डेटिंग प्रणाली के अनुसार 500 ईसा पूर्व का मतलब है कि Jesus का जन्म होने से 500 साल पहले. 2000 ईस्वी का मतलब है कि Jesus के जन्म के लगभग 2000 साल बाद.

AD का प्रयोग

Julian और Gregorian Calendar AD और BC का इस्तेमाल सालों की संख्या के लिए एक पदनाम के रूप मे करता है. Epoch की शुरूआत से पहले Epoch और BC की शुरुआत Specified करने के लिए AD का उपयोग किया जाता है. हाल के दिनों मे BC और AD शब्द BCE और CE द्वारा प्रतिस्थापित किए जाते है जहां BCE का मतलब है आम युग से पहले और CE का उपयोग आम युग को दर्शाने के लिए किया जाता है.

दोस्तों आशा करते हैंं कि AD Full Form in Hindi, AD का Full Form क्या है, AD क्या होता है, एडी क्या है, AD का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है. आपकाें बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status