सपने में आया बाबा, करने लगा रेप की कोशिश :औरंगाबाद की महिला ने दर्ज कराई FIR । Bihar News jhad phuk wala tantrik baba arrested in aurangabad
बिहार के औरंगाबाद में एक अजीबों-गरीब मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने तांत्रिक के खिलाफ थाने में शिकायत की है. पीड़ित महिला का आरोप है कि, तांत्रिक बाबा ने उससे सपने में कई बार रेप करने की कोशिश की है. मालूम हो कि, बीते जनवरी 2021 में अपने बीमार बेटे के उपचार के लिए तांत्रिक बाबा के पास गई थी. बाबा ने झाड़-फूंक किया और 15 दिनों की पूजा की विधि बताकर महिला को घर भेज दिया. इसके बाद वह सपने में आकर दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा.
बाबा पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला कुदवां थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला गांधी मैदान के समीप रहती है. महिला के अनुसार, बात यहीं खत्म नहीं हुई. पंद्रह दिनों बाद बेटे की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद जब महिला बाबा के पास पहुंची तो वह रेप करने पर उतारू हो गया. विरोध करने पर उसने दूसरे बेटे को भी झाड़-फूंक कर जान से मार देने की धमकी दे दी.
महिला के इन आरोपों पर नगर थाने की पुलिस ने पहले प्रशांत चतुर्वेदी नाम के बाबा को हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार, बाबा ने महिला को पहचानने से इनकार कर दिया है. उसने कहा कि वह इस महिला से कभी नहीं मिला है. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बाबा से बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में न कोई गवाह मिला है, न कोई सबूत.
इसलिए तांत्रिक बाबा को फिलहाल छोड़ दिया गया है. बाबा मूल रूप से गया का रहने वाला है और बीते करीब 20 वर्षों से कालीबाड़ी मंदिर में रह रहा है. पुलिस के अनुसार, मंदिर के आसपास के लोगों ने बाबा से झाड़-फूंक करवाने की बात कही है. हालांकि, किसी ने भी बाबा द्वारा कभी किसी महिला से दुर्व्यवहार करने की बात नहीं कही है.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
इसे भी पढ़े :