खूबसूरत हैं ये Smartwatch, मिलेंगे SpO2 और Heart Rate मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स

खूबसूरत हैं ये Smartwatch, मिलेंगे SpO2 और Heart Rate मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स । these smartwatch are affordable and beautiful will get features like spo2

बदलते तकनीकी युग में लोगों की पहली पसंद स्मार्टवॉच बन चुकी है. आधुनिक युग की Smartwatch में SpO2 और Heart Rate मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स आते हैं. खास कर कोरोना संक्रमण के दौर में ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट की लगातार मॉनिटरिंग काफी जरूर है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद कुछ ऐसी ही स्मार्टवॉच लॉन्च हुई हैं, जो डिजाइन वाइज न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि ये किफायती भी हैं. इन Smartwatch में भी आपको SpO2, Heart Rate मॉनिटरिंग के साथ फिटनेस से जुड़े तमाम फीचर्स भी मिल जाएंगे, जो बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद ही आवश्यक है. आइए पोस्ट के जरिए जान लेते हैं, इनसे जुड़े फीचर्स और कीमत के बारे में…

NoiseFit Active
NoiseFit Active Smartwatch SpO2 और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ आता है. Smartwatch की कीमत 3,499 रुपये है. इसे आप रोबस्ट ब्लैक, पावर ब्लू, स्पोर्टी रेड और जेस्टी ग्रे कलर में अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं.

Smartwatch स्लीप ट्रेकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग के साथ-साथ 24 घंटे Heart Rate मॉनिटरिंग फीचर से लैस है. इसमें 1.28 इंच कलर TFT डिस्प्ले के साथ 240×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 5ATM वाटर रसिस्टेंट जैसे फीचर्स हैं. यह Smartwatch 14 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल, क्रिकेट, साइकलिंग, स्विमिंग, ट्रेकिंग, योगा, रोइंग मशीन आदि शामिल है.

Smartwatch में 320mAh की बेहतरीन बैटरी है, जो कि 7 दिन तक उपयोग में ली जा सकती है, जबकि यह 30 दिन तक स्टैंडबाय में रह सकती है. इस Smartwatch में ब्लूटूथ v5 सपोर्ट मौजूद है. यह Android और iOS दोनों डिवाइस के उपयोग के लिए बनाई गई है.

इसमें फीमेल हेल्थ ट्रेकिंग और रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी शामिल है. NoiseFit Activeके अन्य स्मार्ट फीचर्स की बात करें, तो इसमें कॉल नोटिफिकेशन, रिजेक्शन, फाइंड माई फोन, हैंड वॉश रिमाइंडर, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल आदि जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

these-smartwatch-are-affordable-and-beautiful-will-get-features-like-spo2
NoiseFit-Active

Redmi Watch
Redmi Watch 1.4 इंच के TFT LCD display के साथ आता है, जिसका Resolution 320×320 पिक्सल है. यह 350 निट पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें 2.5D Curved glass और दायीं ओर सिंगल बटन है. इसमें Connectivity के लिए जीपीएस, GLONASS और ब्लूटूथ v5.1 दिया गया है.

ग्राहकों की पसंद के अनुसार इसमें तीन वॉच केस कलर ऑप्शन – ब्लैक, ब्लू और आइवरी दिया गया है. वॉच का स्ट्रैप ब्लैक, ब्लू, आइवरी और ऑलिव में उपलब्ध हैं. Redmi Watch 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें आपको 200 से अधिक वॉच फेस मिलेंगे.

Xiaomi के अफसरों का तर्क है कि, Redmi Watch एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चलेगी. इसे फूल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता. इसमें PPG heart rate sensor, three-axis acceleration sensor, जियोमैग्नेटिक सेंसर, बैरोमीटर, जाइरोस्कोप और ambient light sensor शामिल हैं.

Redmi Watch में आपको 11 स्पोर्ट्स मोड (sports modes) मिलेंगे, जिनमें ट्रेल रनिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग, स्विमिंग और भी बहुत कुछ शामिल हैं. इतना ही नहीं Redmi Watch में heart rate monitoring, स्लीप ट्रैकिंग, ब्रीदिंग गाइड, एयर प्रेशर डिटेक्शन, स्टेप काउंटर आदि जैसे बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे.

Redmi Watch का उपयोग नोटिफिकेशन, म्यूजिंक कंट्रोल, अलार्म सेट करने, मौसम की जांच के साथ और भी बहुत कुछ करने के लिए किया जा सकता है. यह बेहद ही हल्का है. इसका वजन सिर्फ 35 ग्राम है. Redmi Watch की कीमत 3,999 रुपये है.

Fire Boltt Beast
Fire Boltt Beast में 1.69 इंच की FHD डिस्प्ले है. Smartwatch में 500 निट्स पीक Brightness है. Fire Boltt Beast का बाजार मूल्य 3,999 रुपये है. यह SpO2 और 24×7 हार्ट रेट Monitoring feature के साथ आता है.

स्मार्टवॉच में मेडिटेटिव ब्रीदिंग फीचर है. इस फीचर की मदद से यूजर को ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने में आवश्यक मदद मिलती है, जो आज के कोरोन काल में बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें कई स्पोर्ट्स मोड के साथ इंटेलिजेंट स्पोर्ट्स ऐंड फिटनेस ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से यूजर्स अपनी डेली की एक्टिविटीज पर नजर रख पाएंगे.

स्लीप ट्रैकिंग फीचर से भी लैस है. Fire Boltt Beast में मैटेलिक बॉडी दी गई है. इसकी Power backup भी काफी अच्छा दिया गया है. इसकी बैटरी कम से कम 8 दिनों तक चलती है. इसके अलावा, फुल पावर स्टैंडबाई मोड पर बैटरी 15 दिनों तक चलने का दावा किया गया है.

अन्य खूबियों में म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और मौसम का पूर्वानुमान देना भी शामिल है. यह IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आने वाली यह Smartwatch पसीने और बारिश के पानी में भीग जाने पर भी सुरक्षित रहती है. नेविगेशन के लिए दिए आसान रोटेटिंग बटन से मोड और फीचर्स के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है.

Zebronics Zeb-Fit2220CH
जेब्रोनिक्स का यह Smartwatch भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. Smartwatch की खास बात यह है कि इसमें भी आपको ब्लड प्रेशर मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और SpO2 सेंसर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. watch की कीमत 2,999 रुपये है.

इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 3.3cm TFT टच कलर डिस्प्ले है. Smartwatch में राउंड डायल दिए गए हैं. इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है. इसमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकलिंग, फुटबॉल, रनिंग, स्किपिंग, स्वीमिंग और वॉकिंग समेत आठ स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं.

यह नींद, कदम, कैलोरी बर्न और दूरी को ट्रैक करने में सहायता करता है. इसमें कॉलर आईडी और कॉल रिजेक्ट जैसे फंक्शन्स भी हैं. यूजर्स म्यूजिक के साथ-साथ पेयर किए गए स्मार्टफोन का कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं. स्मार्टवॉच ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है.

इसमें 200mAh की बेहतरीन बैटरी है. Smartwatch IP68 रेटेड है यानी धूल हो या पानी इसे कोई असर नहीं पड़ेगा. इसे android और iOS दोनों ही डिवाइसेस के साथ यूज किया जा सकता है. Zebronics Zeb-Fit2220CH को अमेजन से खरीद पाएंगे.

इसे भी पढ़े :