हिंदी लोक

घुंघराले बालों से जुड़े रोचक तथ्य । Interesting facts related to curly hair in Hindi

घुंघराले बालों से जुड़े रोचक तथ्य । Interesting facts related to curly hair in Hindi

मानव शरीर का बेहद ही महत्वपूर्ण अंग बाल होता है. घुंघराले बालों में तीन परते होती हैं. भीतरी परत “मेडुला” केवल बड़े और मोटे बालो में पाई जाती है.मध्य परत कोर्टेक्स बालो को मजबूती , रंग और आकार प्रदान करते है. बाहरी परत क्युतिक्ल महीन तथा रंगविहीन परत कोर्टेक्स की रक्षा करती है. चलिए लेख के जरिए घुंघराले बालों से जुड़े रोचक तथ्य । Interesting facts related to curly hair in Hindi जानते हैं.

interesting-facts-related-to-curly-hair-in-hindi
ग्राफिक डिजाइन : कमलेश वर्मा
  • बाल शरीर का ही एक हिस्सा है लेकिन इन्हें कटवाते वक्त हमें जरा भी दर्द नही होता है. कारण घुंघराने बालों में कोई नाड़ी नही होती हैं. यह त्वचा के मृत तत्वों से बनते हैं.
  • घुंघराले बालों वाली महिलाएं कलाकार होती है. यह  किसी ना किसी कला में निपूर्ण होती है.
  • घुंघराले बालों वाले लोगों को साहित्य और संगीत से बहुत ज्यादा लगाव होता हैं.
  • घुंघराले बालों वाले लोग अधिक्तर कल्पनाओं में खोएं रहते हैं.
  • घुंघराले बाल वाले लोगों को मेहमानवाजी का खास शौक होता है, अक्सर लोग भी इनके मेहमान बनना पसंद करते हैं.
  • घुंघराले बाल वाले लोगों में दूरदर्शिता की कमी पाई जाती है.
  • घुंघराले बाल वाले लोग किस्मत के मामले में हमेशा दूसरों से ज्यादा लकी रहती है, अक्सर इन बालों वाली महिलाएं किस्मत की धनी होती है।
  • अन्य लोगों से घुंघराले बालों वाले लोग का स्वभाव काफी अलग होता है, यह लोग शर्मीले स्वभाव के होते हैं.
  • घुंघराले बालों वाले लोगों का जीवन बड़ा सुखमय और शांति से बीतता है.

इसे भी देखें : फेवीक्विक के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about faviquik in Hindi

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status