Newsहिंदी लोक

241543903 रहस्यमयी नम्बर के पीछे की कहानी क्या है? 241543903 Kya Hai

241543903 Kya Hai: दोस्तों आज हम लेख के जरिए यह बताएंगे कि 241543903 के पीछे की संपूर्ण कहानी क्या है। यह विषय है, वह एक मिस्ट्री नंबर है। आज हम इस गणित के रोचक नंबर के पीछे का रहस्य के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रापत करेंगे। साथ ही यह भी पता लगाएंगे कि आखिर यह मिस्ट्री नंबर का मामला है क्या।

दोस्तों यदि आप 241543903 को गूगल क्रोम में सर्च करेंगे और इमेज सेक्शन के ऊपर पहुंचेंगे तो आपको वहाँ पर बहुत सी रोचक और हैरान करने वाली तस्वीरें दिखाई देगी। बहुत समय से इंटरनेट पर सबसे ज्यादा तेजी से वायरल होने वाला यह गणितीय नंबर कुछ समय से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आज हम इस लेख के जरिए से 241543903 नंबर के बारे में तमाम जानकारी विस्तार पूर्वक जानेंगे।

कहा जाता है कि २४१५४३९०३ इस गणित के अंक की शुरुवात साल 2009 सें हुई थी। लेकिन इतने साल गुजर जाने के बाद भी आज यह नंबर पूर्व की भांति इंटरनेट पर वायरल हो रही है और लोगों के बीच काफी प्रसिद्धि पा रहा है। वैसे इस अंक को “हेड एन्ड फ्रीज़र” के नाम से जाना जाता है।

241543903-kya-hai
241543903 Kya Hai

दोस्तों यदि आपके मन में भी अंक को लेकर जिज्ञासा है और आप इस नंबर को गूगल पर सर्च करोगे और इमेज पर जाकर इमेज देखोगे तो आपको बहुत सी ऐसी तस्वीर देखने को मिल जाएगी, जिसमें बहुत से लोगों ने अपने सिर को फ्रीज में रख कर सेल्फी ली है। इसमें व्यक्ति अपना सिर फ्रीज के अंदर पूरी तरह सें सतह पर रखा हुआ है और उस फोटो को #241543903 नंबर वाली साइट पर पोस्ट करते हैं।

241543903 के पीछे की कहानी क्या है? (रहस्यमई नंबर) | 241543903 Kya Hai

241543903 नंबर के पीछे का रहस्य

एक शोध की मानें तो, 241543903 नंबर को रेंडमली टाइप करके लिखा गया था। लेकिन सच्चाई यह है कि इस 9 नंबर के डिजिट के नंबर के पीछे 3 चीज़ों का मिश्रण छुपा हुआ है। इस मीम को ब्राज़ील के सोशल नेटवर्क साइट पर बहुत पसंद किया गया था। 241543903 नंबर के डिजिट यानी अंक को IRL यानी कि “इन रियल लाइफ” के द्वारा वायरल किया गया था।

उक्त ट्रेंड को जन्म देने वाले डेविड हॉरवींटज़ का जन्म वर्ष 1982 में अमेरिका के लॉस एजिल्स में एक बेहद ही मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, जो आगे चलकर फोटोग्राफ़ी, पेंटर इत्यादि का शौक रखने लगे थे। साल 2009 में डेविड हॉरवींटज़ ने 241543903 नंबर का “हेड इन फ्रीज़र” के नाम सें एक इंटरनेट पर अभियान शुरू किया था।

आपके दिमाग पर जमीं धूल हटाने के लिए बता दें कि, साल 2009 में डेविड हॉरवींटज़ ने इस 9 नंबर के डिजिट के लिए एक अभियान शुरू किया था। जिसमें उन्होंने अपने चाहने वाले और बाकि लोगों से अपील की थी कि आप भी अपने सिर को फ्रीज में रख कर एक सेल्फी लेकर, २४१५४३९०३ नंबर लिखकर कैप्शन में डाल कर पोस्ट करें।

फिर लोगों ने इसको एक चैलेंज की तरह और मजाकिया अंदाज़ में लेकर सेल्फी पोस्ट की और कुछ समय बाद गूगल द्वारा यें सेल्फी वायरल होने लगी। इसलिए आज जो भी इस 241543903 नंबर के डिजिट को गूगल पर सर्च करता है तों उसे इमेज में फ्रीज में रखे सिर की सेल्फी देखने को मिलती हैं।

241543903 नंबर के पीछे का लॉजिक

241543903 इस 9 डिजिट के नंबर के पीछे का लॉजिक कुछ यूनिक है। साल 2009 में डेविड हॉरवींटज, जो कि एक प्राेफेशनल फोटोग्राफर थे। उनके द्वारा एक सल्फी पोस्ट की गयी थी और सबसे दिलचस्प वाली बात यह है कि वह बहुत सी अलग-अलग तरह की सेल्फी लेकर अपनी सोशल वेबसाइट पर पोस्ट किया करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार डेविड हॉरवींटज के दोस्त माईलीन के सिर में काफी तेज़ दर्द हो रहा था तो डेविड हॉरवींटज ने उन्हें सुझाव दिया कि वह अपना सिर कुछ देर के लिए फ्रीज में रख दें, जिससे उनका सिर का दर्द कुछ हद्द तक कम हो जायेगा।

यह लॉजिक उनके दोस्त माईलीन को सही लगी और उन्होंने अपना सिर फ्रीज में रख दिया। लेकिन कुछ ही देर में माईलीन को बिना बताये डेविड हॉरवींटज ने उनकी तस्वीर खिंच ली और बिना देरी २४१५४३९०३ नंबर के डिजिट को कैप्शन में डाल कर अपनी वेबसाइट में पोस्ट कर दी।

अपने दोस्तों और चाहने वालो सें अपील की वो भी ऐसी ही सेल्फी लेकर उनकी साइट पर पोस्ट करें। देखते ही देखते कुछ ही समय में ये 9 नंबर के डिजिट के साथ सिर को फ्रीज में रख कर लीं गयी सेल्फी वायरल हो गयी।

241543903 नंबर के पीछे की कहानी

241543903 के पीछे की कहानी यह है कि एक अमेरिकन था, जिसका नाम डेविड हॉरवींटज़ था। कहा जाता है कि वर्ष 6 अप्रैल 2009 को उन्होंने अपने एक दोस्त की सेल्फी ली, जिसमें उन्होंने अपने दोस्त की उससे बिना पूछे एक ऐसी सेल्फी ली, जिसमें उनके दोस्त का सिर फ्रीज़ के अंदर था और डेविड हॉरवींटज़ ने अपने दोस्त की सेल्फी लेकर अपनी फेमस वेबसाइट tumlr पर पोस्ट कर दी थी।

साथ ही उन्होंने इस फोटो के नीचे बिना कुछ शब्द लिखें एक नंबर लिखा दिया था, जो बाद में इतना वाइरल हुआ कि लोग उनके इस मजाकिया अंदाज़े के फैन हो गये। इसके बाद डेविड हॉरवींटज़ ने लोगों से अपील की थी कि वो भी ऐसी ही सेल्फी ले और ऊपर बताई गये 9 अंक वाले नंबर को कैप्शन में रख उनकी फेमस वेबसाइट पाए पोस्ट कर दें।

इसके बाद लोगों ने भारी संख्याओं में फ्रीज में अपना सिर रख कर, सेल्फी लेकर, नीचे कैप्शन में 241543903 नंबर डाल कर सोशल साइट में पोस्ट कर दिया। धीरे-धीरे यें नंबर ट्रेंड में आ गया और जल्दी ही वायरल हो गई।

241543903 ट्रेंडिंग नंबर

आपको जानकार हैरानी होगी कि 241543903 नंबर गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड किया गया नंबर बन गया है और सबसे ज्यादा सर्च किया गया नंबर भी यही है। जब भी आप गूगल पर 241543903 सर्च करेंगे तो सबसे पहले आपको ऊपर इमेज का ऑप्शन मिलेगा।

जब आप उस इमेज पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सी फोटो दखने को मिल जाएगी। उन फोटो की खास बात यह हैं कि उन सब फोटो में जो भी लड़के-लड़कियां है, उन सभी का सिर फ्रीज में रखा हुआ था और सेल्फी ली गयी थी।

फ्रिज में सिर घुसाए लोगों की फोटो

जैसे कि आपको हमने पहले ही बता दिया कि 241543903 नंबर की शुरुआत अमेरिकन कलाकर डेविड हॉरवींटज के द्वारा वर्ष 2009 में एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म tumblr वेबसाइट द्वारा हुआ था। डेविड हॉरवींटज उस समय सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहा करते थे और अजीब तरह के मेमेस वाले पोस्ट किया करते थे।

उनके फॉलोवर भी इनके बातों को मजाकिया अंदाज़ में ले लेते थे और डेविड हॉरवींटज, जो भी कहते थे, उनके फॉलोवर उनका कहना मानकर मजाकिया अंदाज़ में मेमेस बनाकर वैसे ही प्रतिक्रिया कर देते थे।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को 241543903 के पीछे की कहानी क्या है? (Story Behind Head Inside The Freezer) के बारे में विस्तार पूर्वक पर जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई आज के यह रोचक जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूलें ताकि आप जैसे ही अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चल सके एवं उन्हें ऐसे ही इंटरेस्टिंग लेख पढ़ने के लिए कहीं और बार-बार भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता ना हो।

अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है और हम आपको आपके प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका कीमती समय शुभ हो।

यह भी पढ़े : 

हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है ?दूध गिरने से क्या होता है ?
Period में Lip Kiss करने से क्या होता है100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animals ENO पीने के फायदे और नुकसान
ताड़ी पीने से क्या होता है  मासिक धर्म स्वच्छता के नारे, सन्देश 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है लड़कों के बाल जल्दी बढ़ाने के 21 उपाय
गुल खाने से क्या होता है 1 से 100 तक गिनती हिंदी में, जानें यहां पर

241543903 अंक की शुरुवात कब हुई थी?

241543903 अंक की शुरुवात वर्ष 2009 सें हुई थी।

डेविड हॉरवींटज़ का जन्म कब हुआ था?

डेविड हॉरवींटज़ का जन्म वर्ष 1982 में अमेरिका के लॉस एजिल्स में एक साधारण परिवार में हुआ था।

241543903 अंक की शुरुवात किसने की थी?

241543903 अंक की शुरुवात डेविड हॉरवींटज़ ने की थी।

डेविड हॉरवींटज़ शुरू से ही किस चीज का शोक था?

डेविड हॉरवींटज़ को शुरू से ही फोटोग्राफी से लेकर पेंटिंग तक का शोक था।

डेविड हॉरवींटज़ की फेमस वेबसाइट कौन सी थी?

डेविड हॉरवींटज़ की फेमस वेबसाइट tumlr थी।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status