सालों से भारत की सिरमोर रही सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी अपनी सबसे सस्ती बाइक HF 100 को भारत में लाॅच किया था. कंपनी ने इस बाइक में सिर्फ एक ही वैरिएंट मार्केट में लॉच किया है. मालूम हो कि, यह मॉडल कंपनी की HF Deluxe से सस्ता है. नई HF 100 में कुछ आकृर्षक और नए बदलाव किए गए हैं. यह बाइक डेली यूज़ के लिए काफी बेहतर मानी जा रही है. कीमत 49,400 रुपये से शुरू होती है, लेकिन अब इस बाइक को खरीदना हो गया है और भी आसान, क्योंकि कंपनी की तरफ से इस बाइक पर Lowest डाउन पेमेंट का ऑफर चल रहा है. आइये पोस्ट के जरिए इसे जानते हैं.
ऑफर और कीमत
नई Hero HF 100 में इस समय कम से कम डाउन-पेमेंट का ऑफर चल रहा है. इसके तहत महज 7390 रुपये की डाउन पेमेंट करके आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं और बाकी की बची रकम को आप आसान EMI मे भुगतान कर सकते हैं. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 49,400 रुपये है. जबकि HF Deluxe की कीमत 50,700 रुपये से शुरू होकर 61,925 रुपये तक हो गई है. ऐसे में नई HF 100 सबसे सस्ती एंट्री लेवल बाइक हो गई है. खास बात यह है कि HF Deluxe के बेस वेरिएंट से लगभग 1,300 रुपये सस्ती है.
किफायती इंजन
नई HF 100 में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स है. इतना ही नहीं इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है, वैसे अब यह फीचर स्टैण्डर्ड है. फ्यूल इंजेक्शन की मदद से माइलेज काफी बेहतर मिलती है, साथ इंजन की परफॉरमेंस भी शानदार होती है.
लाजवाब फीचर्स
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
इस बाइक में बहुत ज्यादा और प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए गये हैं, लेकिन जो भी फीचर्स इसमें हैं वो काम के हैं. बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा लिया गया है. लंबे सफर को ध्यान में रखते हुए इसमें 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है. बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है. यह बाइक सिर्फ एक कलर ऑप्शन में पेश की गई है. बाइक में बेसिक सस्पेंशन मिलते हैं। नई Hero HF 100 का सीधा मुकाबला Bajaj CT100 से होगा.
इसे भी पढ़े :