NagdaNews

ग्रेसिम केमिकल डिविजन नागदा में आग से बुरी तरह झुलसा श्रमिक, इंदौर रैफर

ग्रेसिम केमिकल डिविजन नागदा में आग से बुरी तरह झुलसा श्रमिक, इंदौर रैफर |  Workers badly scorched by fire in Grasim Chemical Division Nagda, Indore Refer

आदित्य  बिरला ग्रुप नागदा स्थित ग्रेसिम केमिकल डिविजन प्लांट में बुधवार दोपहर को आग लगने से एक स्थाई श्रमिक बुरी तरह झूलस गया। श्रमिक को उपचार के लिए गंभीर हालात में इंदौर रैफर किया गया है। गनीमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकात था।

बता दें कि, उद्योग भिन्न प्रकार के ज्वलनशिल प्रदार्थ का इस्तेमाल होता है। जानकारी के अनुसार उद्योग के इलेक्ट्रीकल डिपार्टमेंट में दोपहर 3 बजे अचानक आग लग गई। प्रथम दृष्टया में आग का कारण शार्ट शर्किट हाेना पाया गया है। शार्ट सर्किट वाले स्थान पर  काम कर रहे श्रमिक विक्रम पिता अमरसिंह उम्र 59 साल बुरी तरह झूलस गया।

workers-badly-scorched-by-fire-in-grasim-chemical-division-nagda-indore-refer
जनसेवा अस्पताल में उपचाररत श्रमिक

श्रमिक को तुरंत जनसेवा चिकित्सालय से जाया गया, जहां से उसे इंदौर रैफर कर  दिया गया है। अस्पताल प्रबंधक के मुताबिक श्रमिक 45 प्रतिशत झूलजा है। वहीं औद्योिगक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने इस पूरे मामले पर जांच करने का आश्सवसन दिया है। विभाग के संयुक्त संचालक अरविंद्र शर्मा का कहना है कि, नागदा के केमिकल उद्योग में आग लगने एक श्रमिक झूलसा है। अभी में अन्य जिले के दौरे पर हूं , इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। वहीं उद्योग के जीएम सागर खड्‌डा का कहना है कि शार्ट सर्किट हुआ है एक ही श्रमिक मामूली रूप से झूलसा है।

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status