Newsहिंदी लोकहिंदी लोक

बिजली के तार में करंट कितनी स्पीड से दौड़ता है ?

बिजली के तार में करंट कितनी स्पीड से दौड़ता है ? what is the current speed in electric wire

बिजली के तारों में करंट की स्पीड कितनी होती है तो हम आपकों दें कि बिजली के तारों में करंट की स्पीड प्रकाश की स्पीड के बराबर होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही विद्युत चुंबकीय तरंगें (Electromagnetic Waves) हैं, इनमें सिर्फ फ्रीक्वेंसी का अंतर हाेता है. इस आधार पर बिजली के तारों के करंट की स्पीड करीब 299,792,458 मीटर प्रति सेकंड होती है, आसान भाषा में कहा जाएं तो करीब 30 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड.

इसके अलावा अपने एक बात पर ध्यान जरूर दिया होगा कि आसमान में बिजली चमकती है तो पहले हमें बिजली दिखती है और उसके बाद ही हमें गिरने की आवाज सुनाई देती है, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि, प्रकाश की स्पीड ध्वनि की स्पीड से ज्यादा होती है.

what-is-the-current-speed-in-electric-wire

सूर्य से हमारी पृथ्वी की दूरी करीब 14,96,00,000 किलोमीटर यानी कि 9,29,60,000 मील है. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट 16.6 सेकंड का समय लगता है. यही कारण है कि जब सूरज उदय होता है तो हमें आंखों से आसानी स देख पाते हैं. लेकिन जब सूर्य का प्रकाश हमारे पास तक पहुंच जाता है हम सूर्य को नहीं देख पाते हैं.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status