विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं । vishv prthvee divas kee haardik shubhakaamanaen
पृथ्वी और हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रति लोगों को जागरूक फैलाने के उद्देश्य से हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने अनमोल जीवन और उसे सुचारू रुप से चलाने के लिए प्रकृति द्वारा दी गई चीजों का धन्यवाद देते हैं. इस दिन कई लोग सोशल मीडिया के जरिए भी vishv prthvee divas kee-haardik shubhakaamanaen से जुड़े मैसेज और प्रेरक विचार साझा करके लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए पृथ्वी दिवस विशेष वॉलपेपर लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप लोगों को जागरूक करने के साथ विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं । vishv prthvee divas kee-haardik shubhakaamanaen
प्रकृति हमारी बड़ी निराली,
इससे जुड़ी है ये दुनिया हमारी
प्रकृति से ही है धरा निराली,
!!Happy Earth Day!!
धरती को बंजर होने से रोकिए।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
हरा पेड़ कंट रहा हो तो टोकिए।
आबोहवा ख़राब होगी यदि शहर की,
जीवन कटेगा कैसे जरा ये सोचिए।
आइए, पृथ्वी के प्रति संवेदनशीलता प्रकट करें,
भविष्य के प्रति जागरूक बनें तथा दैनिक जीवन में
पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना पूर्ण योगदान दें।
विश्व पृथ्वी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
आइए पृथ्वी दिवस पर संकल्प लें,
धरती को ब्रह्मांड का सबसे सुंदर,
सबसे अनुकूल और सबसे हरा भरा गृह बनाएं।
धरती को प्रदूषण मुक्त रखते हुए पृथ्वी पर मौजूद प्राणी जीवन को सुगम बनाएं।
आज हम जो भी पौधे लगाएंगे
वह कल हमारे बच्चों द्वारा काटा जाएगा।
यह विश्व पृथ्वी दिवस, हम यह करने की शपथ लेते हैं
कि हम एक ऐसी दुनिया का निर्माण कर सकते हैं
जहां मनुष्य एक-दूसरे और प्रकृति के साथ सद्भाव से रहें।
Eearth Day 2021 Images
विश्व पृथ्वी की हार्दिक शुभकामनाएं
अर्थ (Earth) का कुछ करो, नहीं तो अनर्थ हो जायेंगा
आने वाली पीढ़ी है प्यारीं, तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी
पृथ्वी हमारा घर है, और घर को नष्ट नहीं करते
इसे भी पढ़े :
- विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं,कब मनाया जाता हैं ?
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, स्लोगन व नारे
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्लोगन
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शायरी
- विश्व कैंसर दिवस स्लोगन । World cancer day slogan
- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पोस्टर
- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शायरी । gantantra diwas ke shubh avsar par shayari