Newsहिंदी लोक

विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं । vishv prthvee divas kee haardik shubhakaamanaen

पृथ्वी और हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रति लोगों को जागरूक फैलाने के उद्देश्य से हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने अनमोल जीवन और उसे सुचारू रुप से चलाने के लिए प्रकृति द्वारा दी गई चीजों का धन्यवाद देते हैं. इस दिन कई लोग सोशल मीडिया के जरिए भी vishv prthvee divas kee-haardik shubhakaamanaen से जुड़े मैसेज और प्रेरक विचार साझा करके लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए पृथ्वी दिवस विशेष वॉलपेपर लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप लोगों को जागरूक करने के साथ विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

vishv-prthvee-divas-kee-haardik-shubhakaamanaen

विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं । vishv prthvee divas kee-haardik shubhakaamanaen

प्रकृति हमारी बड़ी निराली,

इससे जुड़ी है ये दुनिया हमारी

प्रकृति से ही है धरा निराली,

!!Happy Earth Day!!


धरती को बंजर होने से रोकिए।

हरा पेड़ कंट रहा हो तो टोकिए।

आबोहवा ख़राब होगी यदि शहर की,

जीवन कटेगा कैसे जरा ये सोचिए।


आइए, पृथ्वी के प्रति संवेदनशीलता प्रकट करें,

भविष्य के प्रति जागरूक बनें तथा दैनिक जीवन में

पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना पूर्ण योगदान दें।

विश्व पृथ्वी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।


आइए पृथ्वी दिवस पर संकल्प लें,

धरती को ब्रह्मांड का सबसे सुंदर,

सबसे अनुकूल और सबसे हरा भरा गृह बनाएं।


धरती को प्रदूषण मुक्त रखते हुए पृथ्वी पर मौजूद प्राणी जीवन को सुगम बनाएं।

आज हम जो भी पौधे लगाएंगे

वह कल हमारे बच्चों द्वारा काटा जाएगा।


यह विश्व पृथ्वी दिवस, हम यह करने की शपथ लेते हैं

कि हम एक ऐसी दुनिया का निर्माण कर सकते हैं

जहां मनुष्य एक-दूसरे और प्रकृति के साथ सद्भाव से रहें।


Eearth Day 2021 Images

vishv-prthvee-divas-kee-haardik-shubhakaamanaen
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं
vishv-prthvee-divas-kee-haardik-shubhakaamanaen
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं
vishv-prthvee-divas-kee-haardik-shubhakaamanaen
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं
vishv-prthvee-divas-kee-haardik-shubhakaamanaen
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं
vishv-prthvee-divas-kee-haardik-shubhakaamanaen
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं
vishv-prthvee-divas-kee-haardik-shubhakaamanaen
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं
vishv-prthvee-divas-kee-haardik-shubhakaamanaen
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

विश्व पृथ्वी की हार्दिक शुभकामनाएं 

अर्थ (Earth) का कुछ करो, नहीं तो अनर्थ हो जायेंगा


आने वाली पीढ़ी है प्यारीं, तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी


पृथ्वी हमारा घर है, और घर को नष्ट नहीं करते

vishv-prthvee-divas-kee-haardik-shubhakaamanaen
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status