वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) 7 फरवरी से शुरू होगा। इसे में इसकी पहले तैयारी कर लेना चाहिए। कारण पहले से की गई तैयारी अपने पार्टनर के साथ हर दिन को अच्छी तरह सेलिब्रेट करने का बेहतर समय देते हैं। यदि आप पहली बार वेलेंटाइन को मनाने जा रहै या कई बार मना चुके हैं, तो भी पहले से तैयारी करना बेहद ही जरुरी है।
वेलेंटाइन वीक (Valentine Week)
Table of Contents
पहले एक नजर में वेलेंटाइन वीक को जान लेते हैं-
- पहला दिन – रोज डे (Rose Day)
- दूसरा दिन- प्रपोज डे (Propose Day)
- तीसरा दिन – चॉकलेट डे (Chocolate Day)
- चौथा दिन – टेडी डे (Teddy Day)
- पांचवां दिन – प्रॉमिस डे (Promise Day)
- छठा दिन – हग डे (Hug Day)
- सातवां दिन – किस डे (Kiss Day)
वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वेलेंटाइन डे (Valentine Day) होता है।
1. सबसे पहले ड्रेस कर लें तैयार
वेलेंटाइन वीक को मोबाइल फोन पर ही नहीं मनाए, इस दिन आपको अपनी पार्टनर से मिलना होगा। इसलिए डेटिंग के हिसाब से अपने लिए कपड़े तैयार कर लें। कारण पार्टनर के सामने अच्छे से तैयार होकर जाने से ही इंप्रेशन बनेगा। यदि आपने इंप्रेशन नहीं जमाने की भूल कर दी तो अकेले जिंदगी काटनी पड़ेगी।
2. डेटिंग डेस्टिनेशन चूज करें
भले ही आप कितनी बार भी वेलेंटाइन वीक मना चुके हैं, लेकिन डेट के लिए एक जगह चूज करनी होगी। वेलेंटाइन के मौके पर अपनी प्रेमिका को किसी स्पेशल जगह पर ले जाएं। इस हिसाब से आप जगह का चुनाव कर सकते हैं-
- जहां कम भीड़भाड़ हो
- पार्टनर की पसंदीदा जगह हो
- शहर से बहुत दूर न हो
- खाने पीने के लिए भी हो
3. सरप्राइज दें
यदि आप रिलेशनशिप में हैं तो कोई ना सरप्राइज तोहफा सोच लें। यदि पार्टनर ने आपको सरप्राइज दे दिया और आप कुछ नहीं दे पाए तो सोचिए क्या इंप्रेशन बनेगा। इसलिए पहले से ही कुछ न कुछ सोच लें।
4. हर दिन के हिसाब से प्लानिंग
यदि आप अपने वेलेंटाइन वीक को यादगार बनाना चाहते हैं तो हर दिन के अनुसार प्लानिंग करें। इससे आपकी पार्टनर को स्पेशल फील होगा क्योंकि अधिकतर लोग केवल 14 फरवरी को ही अच्छी तरह मनाने की सोचते हैं।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
- रोज डे- इस दिन फूल दें और साथ ही अपने घर में एक पौधा भी ले आएं जो हर दिन गुलाब देगा। जो हमेशा के लिए एक यादगार भी रहेगा।
- प्रपोज डे- रिलेशनशिप में हैं तो भी इजहार करें और पहली बार प्रपोज करने वाले लड़के ये खास मौका हाथ से न गवाएं।
- चॉकलेट डे- हर दिन खाने वाली चॉकलेट की जगह कोई बेहद ही खास बाॅक्स में चॉकलेट मंगा कर रख लें।
- टेडी डे- इस दिन एक टेडी जरूर गिफ्ट करें।
- प्रॉमिस डे- वादा करना अच्छी बात है। इसलिए हर बार कुछ न कुछ वादा जरूर करें।
- हग डे- हग करने के कई तरीके हैं। उस हिसाब से थोड़ हग करने का अंदाज बदलिए।
- किस डे- उसी तरह अलग तरीके से किस करना भी जान लें और अच्छा अनुभव कराएं।