Bedroom Tips To Boost Romance : फरवरी माह शुरू हो चुका है और वैलेंटाइन डे (Valentine Day) आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. प्यार पूरे संसार का बेहद ही खूबसूरत एहसास है. प्यार के अटूट बंधन से दुनिया की हर एक चीज आपस में जुड़ी है. हर इंसान के जीवन में काेई ना कोई ऐसा होता है जिसे व प्यार करता है.शादीशुदा (Bedroom Tips For Married Life) लोगों की बात की जाए तो उनके जीवन में प्यार बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. यदि पति-पत्नी के बीच प्यार ना हो तो उनके बीच रिश्तों में दरार बढ़ने लगती हैं. ऐसे में इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day Bedroom ideas) पर हम आपकों कुछ ऐसे बेडरूम टिप्स (Bedroom Tips) बताएंगे जो आपके रोमांस को कई गुना बढ़ा देंगे. और आपके वैवाहिक जीवन में दोबारा से खुशहाली लौट आएगी. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
– वैवाहिक जीवन में दोबारा रोमांस भरने के लिए जरूरी है कि आप कमरे को वास्तु के अनुसार सजाएं. बेडरूम में प्यार करते हुए कपल्स का फोटो फ्रेम या भगवान राधा-कृष्ण की प्रेमलीला वाली फ्रेम लगाएं. इन फोटो जो हमेशा अपने सिरहाने की दीवार पर लगाएं. ना की पैरों की ओर वाली दीवार पर.
– शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हर अमावस्या पर काले तिल को बेडरूम के उत्तर-पश्चिम कोण पर रखें. दूसरे दिन तिल के डिब्बे को किसी पेड़ या पौधे में डाल दें.
– इस बात का ध्यान रखें कि आपके बेडरूम की खिड़की किसी दूसरे कमरे में ना खुलती हो. साथ ही बेडरूम की खिड़की बेड से सटी हुई ना हो. यह वास्तु के अनुसार बेहद ही अशुभ होता है. यदि आपके बेडरु में इस प्रकार की खिड़ियां है तो यथाशीघ्र इसे बदलवाएं.
– मैरिड लाइफ में प्यार बढ़ाने के लिए चांदी की कटोरी में शाम के समय नियमित रुप से कपूर जलाएं. इससे आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी..
– शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ाने के लिए बेडरूम की चादर या तकिया गुलाबी रंग का लें. आप कमरे में गुलाबी रंग की लाइट लगाएं. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. घर में भी पॉजीटिव ऊर्जा का वास होगा.
– पत्नी को हमेशा अपने पति के बाईं ओर सोना चाहिए. इससे शादीशुदा जिंदगी में हमेशा प्यार बना रहता है.