Nagda News. शहर से लगभग 15 किमी दूर गांव रठडा से एक युवक का अपहरण कर ले जा रहे उज्जैन के दो भाजपा कार्यकर्ताओं (दोनों भाई)को ग्रामीण ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों कार्यकर्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसारी नागदा तहसील के गांव रठडा में सोमवार सुबह 10 बजे के दरमियान एक टाटा सफारी एमपी 09 सीएन 8311 एक युवक सुरेश पिता अशोक शर्मा उम्र 20 वर्ष के घर के सामने आ कर रुकी।
वाहन में दो भाई रवि सांखला उम्र 26 वर्ष व उसका छोटा भाई राहुल पिता दिनेश सांखला उम्र 20 वर्ष निवासी ऊर्दुपूरा जीवाजी नगर उतरे और सुरेश को बाहर बुलाकर उसे पकड़ कर वाहन में जबरदस्ती बैठाने लगे।
सुरेश ने जब विरोध किया और छुड़ाने का प्रयास किया तो दोनों भाई ने उसके साथ मारपीट की, इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए।
सुरेश के चिल्लाने पर ग्रामीणा एकत्रित होकर आए तो दोनों भाई गांव के जंगल की और भाग गए ग्रामीणों ने लगभग 500 मीटर तक पीछा कर दोनों को पकड़ कर डायल 100 को सूचना दी और पुलिस के सुपुुर्द कर दिया।
पुलिस ने फरियादी सुरेश की रिपोर्ट पर दोनों भाई के खिलाफ अपहरण व मारपीट की धारा 365, 294 व 323 में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
5 हजार रु का लेन-देन है
सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह उज्जैन में रहता था और सांखला के होटल पर कार्य करता था। लगभग दो माह पूर्व ही अपने पिता के बीमार होने पर गांव आया था।
इसी दौरान दिसंबर माह में उसके पिता का निधन हो गया, जिस कारण वह कार्य पर नहीं जा सका। सुरेश ने सांखला से 5 हजार रु उधार ले रखे थे।
वह लोग आए दिन रु मांगते और डरा धमका रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपित सुरेश को बंधुआ मजदूर बनाना चाह रहे थे।
भाजपा के कार्यकर्ता
आरोपित भाई अपने आप को भाजपा का कार्यकर्ता बताते है और इन की उज्जैन में भेरु नाला पर शिव उस्तात नाम से होटल है।
आरोपित ने अपने वाहन पर भी भाजपा का चिन्ह अंकित कर रखा और मोबाइल के टूकॉलर पर भी अपने नाके के साथ बीजेपी लिखा हुआ है।
रवि ने बताया कि वह उज्जैन के मधुनगर मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष सुभाष शर्मा का चचेरा भाई है।