केन्द्रीय कृषि बिल के विरोध में नागदा में ट्रैक्टर रैली आज
Nagda News. आज देश भर के किसानो में आक्रोश है। पिछले कई दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। जिसकी वजह यह है कि पूंजीपतियों की सांठगांठ से चल रही इस सरकार ने तीन जनविरोधी किसान कानून पारित किए हैं।
उक्त तीनों काले कृषि कानून बिल के विरोध में तथा दिल्ली बॉर्डर पर कई माह से बैठे किसानो के समर्थन में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बसंत मालपानी एवं युवा कांग्रेस नागदा-खाचरौद विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य के नेतृत्व में एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन 17 जनवरी 2021 रविवार दोपहर 12 बजे से दशहरा मैदान नागदा से रखा गया है। Nagda News : ग्रेसिम उद्योग के ठेका श्रमिकों को नहीं मिला रोजगार तो कांग्रेस करेगी आंदोलन
रैली महात्मा गांधी मार्ग, स्टेशन चौराहा, जवाहर मार्ग, बस स्टैंड, एप्रोच रोड होती हुई तहसील कार्यालय पर समाप्त होगी। जहां पर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया जाएगा।
रैली को सफल बनाने में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हर्षद शर्मा, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव विरेन्द्र मालपानी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिलीप फतरोड, रामकिशोर भाटी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव श्रवण सोलंकी, भाराछासं विधानसभा अध्यक्ष आसिफ शेख, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल भाट, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, मुकेश अहिरवार, लक्ष्मण चौधरी, प्रकाश डाबी आदि ने की है। Nagda News :गुस्साए पति ने धारदार हथियार से पत्नी का नाक, कान और अंदरुनी अंग काटे, हालात गंभीर
Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।