itel (आईटेल) कंपनी के itel A23 Pro मोबाइल फोन को अब बेहद ही कम यानी किफायती मूल्यों पर खरीद सकते हैं. उपभोक्ता इस किफायती 4G स्मार्टफोन को रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, मायजियो स्टोर्स, Reliancedigital.in के अलावा, 2 लाख से अधिक रिटेल स्टोर्स से बेहद ही आसानी से खरीद पाएंगे. मालूम हो कि, आईटेल और जियो यूजर आईटेल A23 Pro को केवल 3,899 रुपये की कम कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं.
पूर्व में इसकी कीमत 4,999 रुपये तय की गई थी. इस ऑफर के जरिए जियो नेटवर्क पर डाटा कनेक्टिविटी मिलेगी. जियो नेटवर्क पर आईटेल A23 Pro ग्राहकों को 3,000 रु. तक के लाभ मिलेंगे. इन फायदों में कंपनी के पार्टनरों की ओर से 3,000 रुपये मूल्य के वाउचर जो 249 रुपये या इससे अधिक के प्रिपेड रिचार्ज पर मिलेंगे.
दोस्तों यह आकृर्षक ऑफर जियो के नए और वर्तमान दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. आईटेल A23 Pro की बिक्री पूरे भारत में 1 जून, 2021 से शुरू होगी.
आईटेल A23 Pro के फीचर्स
itel A23 Pro smartphone में 5 इंच की काफी बड़ी स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है. यह एंड्रॉयड 10.0 (गो एडिशन) पर संचालित होता है. smartphone में SC9832E Quad Core प्रोसेसर , 1.4 GHz प्रोसेसर, 1 GB RAM और 8 GB ROM दिए गए हैं, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस smartphone में 2 MP रियर कैमरा और फ्रंट में VGA सेल्फी कैमरा है, जो सॉफ्ट फ्लैश के साथ आता है. कैमरा में ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स भी ग्राहकों को लुभाने के लिए दिए गए हैं.
A23 Pro 2 सिम स्लॉट के साथ आता है, जिसमें एक स्लॉट डाटा सिम के लिए है, जो सिर्फ जियो का ही हो सकता है, जबकि दूसरे स्लॉट में किसी अन्य ऑपरेटर के सिम का उपयोग कर अपने दिल के करीबी लोगों से बात कर सकते हैं, जो नॉन-डाटा गतिविधियों के लिए होगी. यह फोन स्मार्ट फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है, जिससे आपका फोन चोरो और असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रहेगा. यह चमकदार ग्रेडिएंट टोन बैक कलर फिनिश में उपलब्ध होगा. यह दो कलर – सेफायर ब्लू और लेक ब्लू में उपलब्ध है.
A23 Pro में 2400 mAh की बैटरी दी गई है. जाे लंबे समय तक बात करने के लिए बेहद ही अच्छी है. इस फोन के बॉक्स में आपको फोन के साथ अडेप्टर, यूएसबी केबल, बैटरी, यूजर मैनुअल और वारंटी कार्ड मिलेंगे. smartphone में आपको 4G VoLTE/ViLTE की सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़े :