Nagda

पत्नी की मौत के जिम्मेदार एसबीआई बैंक मैनेजर गिरफ्तार

Nagda News. पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले भोपाल की एसबीआई बैंक  डिप्टी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मैनेजर आरीफ पिता मुन्ना खान पता नियाज पिंजारा उम्र 27 वर्ष वह उसके पिता मुन्ना खां को भी हिरासत में ले लिया है। इस प्रकरण में चार आरोपी मैनेजर के परिजन अभी फरार है।

पुलिस ने दोनों आरोपित को न्यायालय में पेश किया, न्यायाधीश ने दाेनों आरोपितों को जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने दोनाें आरोपितों के पास से देहज का सामान सोना, चांदी, फ्रिज, टीवी, कूलर आदि भी जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस प्रकरण में 6 लोगों के खिलाफ भादवी की धारा 306 में प्रकरण दर्ज किया था।

क्या है घटनाक्रम

नागदा के देवाटाप कॉलोनी में पाड़ल्या रोड पर 30 नवंबर 2020 को सोना बी पति आरीफ उम्र 27 वर्ष ने दोपहर 2 बजे के दरमियान अपने घर के उपर वाले कमरे में छत के कडे से दुपट्‌टा से फांसी लगा ली। घटना के समय महिला का पति व बच्चा एवं अन्य परिजन पड़ोस में रहने वाले परिजन के यहां शादी में खाना खाने गए थे।

इसे भी देखें : एसबीआई बैंक भोपाल के डिप्टी मैनेजर की पत्नी ने नागदा में की आत्महत्या

सोना का विवाह 25 अप्रैल 2015 को आरीफ से हुआ था। मृतक का एक तीन साल का बेटा है। सोना मूल रुप से गांव खजुरी रुंडा कि रहने वाली है। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उसे उसके सुसराल के लोग देहज की प्रतािड़त करते थे और उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद 4 दिसंबर को 6 लोग आरिफ, रईस, मुन्नाखां, मोहम्मद हुसैन, शाहीन, जाहिरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई थी।

sbi-bank-manager-responsible-for-wifes-death-arrested
प्रतिकात्मक तस्वीर सोर्स गूगल।

इसे भी पढ़े : ग्रामीण युवक का अपहरण कर ले जा रहे उज्जैन के दो भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

Google News पर हमें फॉलों करें.

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status