श्रावण सोमवार शायरी | Sawan Somvar Status | Sawan Shayari in Hindi 2023
श्रावण सोमवार शायरी | Sawan Somvar Status | Sawan Shayari in Hindi 2023
नमस्कार दोस्तों, भगवान् शंकर को आदि देव महादेव के नाम से जाना जाता है। यह इनके रोद्र रूप और विष पीने के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है। हिन्दू धर्म में प्रचलित पाैराणिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन सोमवार एक ऐसा व्रत है जो भगवान् शिव की उपासना के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए सनातन संस्कृति में सावन सोमवार के महत्व को समझते हुए इस दिन का पूरी श्रद्धा के साथ शिव उपासक व्रत रखते है। सावन मास जो महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इस मास में भगवान् शिव की मन से आराधना करने पर भगवान् शिव उस भक्त के सारे दुखों का अंत कर देते हैं। इतना ही नहीं इस व्रत को करने वाले को मनचाहे इच्छा की प्राप्ति भी होती है।
इसी क्रम में हम आपको पोस्ट के जरिए भगवान् शिव से जुड़े कुछ खास मेसेजेस और स्टेटस जानने को मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने परिवार के लोगो, दोस्तों को सावन की बधाई या शुभकामनाएँ दे सकते हैं।
ॐ नमः शिवाय कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय| तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय.. जय श्री महाकाल
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार है सावन के सोमवार की बधाई
चिलम के धुएं में हम खोते चले गए, बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए… जाने क्या बात है महादेव के नाम में, न चाहते हुए भी उनके होते चले गए… जय महाकाल
अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया हैप्पी सावन सोमवार
हेसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है करम तो मैं करता जाऊंगा क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है….. ॐ नमः शिवाय
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का जय महाकाल……
बेसन की रोटी, नींबू का अचार, दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार… सावन की बारिश किसी का इतंजार मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार..
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा… शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय….
शिव की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं… जो भी जाता है भोले के द्वार कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं…
करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी.. जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी..
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है.. करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.. ॐ नमः शिवाय
शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते सबका उद्धार, उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें.. ओम नम: शिवाय!
विश्व का कण कण शिव मय हो अब हर शक्ति का अवतार उठे. जल थल और अम्बर से फिर बम बम भोले की जय जयकार उठे. हैप्पी सावन सोमवार…
ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास, ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार, ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो ओम नम: शिवाय….
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं… ॐ नमः शिवाय्
शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया.. मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी ना पाया.. सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं…
नई दिशाएं, नए रास्ते.. मिल जाते हैं. यूं ही अक्सर! लेकिन जब तक हृदय में न हो आप.. जय भोले नाथ…
राम भी उसका रावण उसका जीवन उसका मरण भी उसका.. तांडव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..
जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं जमाना उन्हे क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं जय भोलेनाथ शिव शम्भू सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
मोबाइल का नेटवर्क भले ही 3G या 4G हो पर संसार का नेटवर्क शिवG से ही चलता है…! पवित्र सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएँ..
ये कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई है फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम लगाई है हैप्पी सावन सोमवार…
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता, इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब, नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ, अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ, हर हर महादेव शिव शम्भु.
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धुल आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल हैप्पी सावन सोमवार..
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ सावन सोमवार की शुभकामनाएं..
जो दिख रहा है वो शव है ओर जो देख रहा है शिव है शव होने से पहले शिव को पहचान वरना आखिरी मंजिल शमशान हैप्पी सावन सोमवार..
मिलावट है भोलेनाथ तेरे इश्क में इत्र और नशे की तभी तो मैं थोडा महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
काल का भी उस पर क्या आघात हो …. जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!! जय महाकाल..
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धुल आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल हैप्पी सावन सोमवार..
शिवोहम शिवोहम शिवोहम यही हैं आदि और यही आह्नाद चारों दिशाओं में आप ही आप भूल कर भी न भूले आप को हम भोलेनाथ ! जय शिव शम्भू जय शिवनाथ…
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ ‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
ना किसी आभाव में जीते हैं, ना किसी के प्रभाव में जीते हैं भगवान शिव के भक्त हैं हम सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं हैप्पी सावन सोमवार..
उसने ही जगत बनाया हैं कण-कण में वहीं समाया हैं दुःख भी सुख सा ही बीतेगा सर पे जब भगवान शिव का साया हैं हैप्पी सावन सोमवार.
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको उनकी दुआ का परसाद मिले आपको आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की हर किसी का प्यार मिले आपको सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
पेड़ो पर झूले, झमझम बरसे बारिश की फुहार.. मुबारक हो आपको, सावन का ये त्यौहार..
शिव सत्य है शिव अनंत है शिव अनादि है शिव भगवंत है शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है शिव शक्ति है शिव भक्ति है सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..
विश्व का कण कण शिव मय हो अब हर शक्ति का अवतार उठे जल थल और अम्बर से फिर बम बम भोले की जय जयकार उठे हैप्पी सावन सोमवार..
जो समय की चाल है, अपने भक्तो की ढाल है.. पल में बदल दे जो सृष्टि को, वो महाकाल है..
पवित्र सावन मास की, आपको और आपकर पुरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाए.. हर हर महादेव…
गरीब हुँ मगर खुश हुँ, क्योंकि संसार के राजा महाकाल के साथ रहता हूँ.. जय श्री महाकाल..
खुशबु आ रही है कहीँ से #गांजे और भांग की !!! शायद खिड़की खुली रह गयी है..मेरेमहांकाल’ के दरबार की… हरहर_महादेव…
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर, मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है.. हैप्पी सावन सोमवार..
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला, बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला.. हरहरमहादेव…
फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है, जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है । जय भोले… बम बम भोले…
महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया मै हम छा गये, दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया. जय श्री महाकाल… हैप्पी सावन सोमवार..
महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो, ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे. पल पल प्रेम आँसु पिया करते है, हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है.. हैप्पी सावन सोमवार..
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ ….. तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ … जय श्री त्रिलोकनाथ महाकाल…
महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी, शक की ना गुंजाइश है. रखना हमेशा चरणों में ही, छोटी सी ये फरमाइश है.. हैप्पी सावन सोमवार..
मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो. बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्माआरती हो. हैप्पी सावन सोमवार..
धन्यवाद दोस्तों, आपको यह लेख कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आप हमसे कोई भी जानकारी या कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें. अब आप हमारे एप “दिल से देशी” को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :