Rejoining Application After Maternity Leave In Hindi | मैटरनिटी लीव के बाद रिजोइनिंग एप्लीकेशन कैसे लिखें
भारत के सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में वैवाहिक महिलाओं को मातृत्व अवकाश प्रदान करना कानूनी नियम हैं। मैटरनिटी लीव की अवधि लगभग 6 महीने से 2 साल तक की होती है। ऐसे में हम आपकों आज पोस्ट के जरिए Rejoining Application After Maternity Leave In Hindi | मैटरनिटी लीव के बाद रिजोइनिंग एप्लीकेशन कैसे लिखें– से संबंधित जानकारी स्पष्ट करने जा रहे हैं। Rejoining Application After Maternity Leave से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ें। कारण लीव लेने के बाद दोबारा कार्य पर लौटने की सूचना देना भी होता है।
मैटरनिटी लीव के बाद रिजोइनिंग एप्लीकेशन कैसे लिखें?
महिलाओं द्वारा मैटरनिटी लीव के बाद रिजोइनिंग एप्लीकेशन लिखने के लिए नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ना है एवं उनका पालन करना है:-
सैंपल-1: मेटरनिटी लीव के बाद रिजोइनिंग हेतु आवेदन पत्र सरकारी कर्मचारी के लिए
सेवा में,
कार्यपालक पदाधिकारी,
नगर परिषद,
पता,
विषय: मातृत्व अवकाश से कार्य पर लौटने के संबंध में।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
महाशय,
मैं (महिला का नाम) सूचित करना चाहती हूं कि पिछले 8 महीने से मैं गर्भवती हूं और अब मुझे डॉक्टर द्वारा सुझाव दिया गया था कि, मुझे मातृत्व अवकाश की आवश्यकता है। यह अवकाश मुझे गर्भावस्था और प्रसव संबंधित कोई भी अप्रत्याशित समस्या उत्पन्न ना हो इसलिए ली गई थी। मैं 22.05.2022 से दोबारा अपने कार्य पर लौट रही हूं। इसके लिए लिखित आवेदन के जरिए आपकों सूचित कर रही हूं।
अंत: आपसे अनुरोध है कि मेटरनिटी लीव के बाद रिजोइनिंग हेतु आवेदन पत्र स्वीकार करें।
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
(नाम)
(पद)
(पता)
(दिनांक)
सैंपल- 2: मातृत्व अवकाश के बाद दोबार कार्य पर लौटने लिए एप्लीकेशन प्राइवेट कंपनी/ कर्मचारी के लिए
सेवा में,
प्रधानाचार्य/ मानव संसाधन,
(कंपनी का नाम)
(कंपनी का पता)
विषय: मातत्व अवकाश के बाद दोबारा कार्य पर लौटने के संबंध में।
महोदय,
मैं (महिला का नाम) सूचित करना चाहती हूं कि पिछले 8 महीने से मैं गर्भवती हूं और अब मुझे डॉक्टर द्वारा सुझाव दिया गया था कि मुझे मातृत्व अवकाश की आवश्यकता है। यह अवकाश मुझे गर्भावस्था और प्रसव संबंधित कोई भी अप्रत्याशित समस्या उत्पन्न ना हो इसलिए लिया गया था। मेरा अवकाश समाप्त हो चुका है, तथा में 05.02.2022 से दोबारा अपने कार्य पर लौटूंगी। इसके लिए मेरे द्वारा आपकों पूर्व से ही लिखित रुप में सूचित किया जा रहा है।
अंत: आपसे अनुरोध है कि मेटरनिटी लीव के बाद रिजोइनिंग हेतु आवेदन पत्र स्वीकार करें।
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
(नाम)
(पद)
(पता)
(दिनांक)
इसे भी पढ़े :