Pan Card number kaise nikale – वैसे तो भारत शासन द्वारा अधिकृत सभी दस्तावेज आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं. फिर चाहे वह आधार कार्ड हो, वोटर ID कार्ड हो, राशन कार्ड हो, पासपोर्ट हो अथवा Pan Card हो, लेकिन Pan Card वर्तमान जीवन का एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. यदि आपका Pan Card कहीं गुम हो जाता है, अथवा चोरी हो जाता है. तो आपके आधे से अधिक बैंक संबंधित सारे काम रुक जाएंगे. क्योंकि Pan Card आपके वित्तीय लेन-देन के से संबंधित लगभग सभी कार्यों में काम आता है.
अपने व्यवसाय और पर्सनल वित्तीय कार्यों के अतिरिक्त आप Pan Card का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं. Pan Card भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक बेहद ही आवश्यक दस्तावेज है. यह एक विशिष्ट पहचान पत्र होता है. जिसे आयकर रिटर्न भरने सैलरी प्राप्त करने और आपके व्यापार से संबंधित सभी लेन-देन में उपयोग होता है.
How To Reprint Lost PAN Card In Hindi
Table of Contents
Pan Card की Duplicate/Reprint प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होता है. Pan Card को आधार कार्ड की तर्ज पर ही एक से अधिक बार नहीं बनवाया जा सकता है. और आधार कार्ड की तरह आप Pan Card का Duplicate/Reprint ऐसे नहीं निकाल सकते. इसके लिए आपको आयकर विभाग में ही एप्लीकेशन देना होगा. जिसके बाद ही डुब्लीकेट Pan Card प्रिंट कर डाक की सहायता से आपके घर भेजा जाएगा.
ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन Online Duplicate Pan Card प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन देने में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है. इसके लिए आपको Pan Card नंबर की जरूरत होती है. कारण Pan Card खो गया है. तो आपके पास Pan Card नंबर होना बहुत मुश्किल है. यह भी हो सकता है, आपके पास Pan Card की फोटो कॉपी रखी हो. तो यह अच्छी बात है. लेकिन अगर आपके पास Pan Card की फोटो कॉपी भी नहीं है. तब आपके लिए यहां पर बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है.
लेकिन आपको अधिक परेशान होने या टेंशन करने की जरूरत नहीं है. हम लेख के जरिए आपको बताने वाले हैं. कि आपका Pan Card खो जाने पर अपने Pan Card नंबर को कैसे प्राप्त कर सकते हैं. और कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे ही Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल आपकों अंत तक पढ़ना होगा. दोस्तों लेख का उपयोग करके आप अपना खोया हुआ Pan Card कैसे प्राप्त कर सकते हैं.
पैन कार्ड क्या होता है? What is a Pan Card?
Pan Card का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है. इसका उपयोग वित्तीय लेन-देन में किया जाता है. Pan Card को भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है. यह हर एक नागरिक के लिए यह आवश्यक हो चुका है. Pan Card का उपयोग विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है.
आजकल Pan Card इनकम टैक्स रिटर्न भरने में अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही यदि आप किसी बैंक नया अकाउंट ओपन करना चाहते हैं. तो भी आपको अनिवार्य रूप से Pan Card की आवश्यकता होती है. इसलिए Pan Card आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है.
पैन कार्ड नंबर कैसे निकाले । pan card number kaise nikale
दोस्तों यदि आपका Pan Card गुम हो गया है. या चोरी हो गया हैं, तो आप अपने Pan Card नंबर को नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं.
आप आप टोल फ्री नम्बर 1800 180 1961 या 1961 पर कॉल करके आप अपने पैन कार्ड नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं. यह सुविधा सुबह 08:00 hrs से रात 22:00 hrs तक Monday to Saturday उपलब्ध होती है.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
- Pan Card नंबर को पता करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाए. यदि आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- जिसके बाद Quick Links सेक्शन में Know Your PAn।TAN।AO ऑप्शन पर जाए.इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उदाहरण के तौर पर आप Know Your PAn।TAN।AO ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- यहां पर कुछ जरूरी जानकारी भरना होगा.
- इस नए पेज पर अपना सरनेम, मिडिल नेम, फर्स्ट नेम, स्टेटस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर डालकर. जिसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- जिसके बाद समय बटन पर क्लिक करेंगे. दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा.
- वन टाइम पासवर्ड यहां पर दिए गए बॉक्स में जमा करना होगा. जिसके बाद वैलिडिट Option पर क्लिक करना होगा.
- जिसके बाद आपके सामने आपके Pan Card से संबंधित जानकारी ओपन हो जाएगी.
- यहां पर आपको आपका Pan Card नंबर, आपका फर्स्ट नाम, आपका मिडिल नाम, आपका सरनेम आप इंडियन सिटीजन है, या नहीं आदि की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
नोट : दोस्तों ऐसा नहीं है कि आप जब चाहे तब और Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर दें. Online Duplicate Pan Card बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए सरकार की ओर से कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. Online Duplicate Pan Card खो जाने पर, चोरी हो जाने अथवा Pan Card के खराब हो जाने या फिर Pan Card के टूट जाने की स्थिति में कर सकते हैं.
ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required to apply for Online Duplicate Pan Card
Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनको आप अपने पास पहले से एकत्र करके रख लें
- एड्रेस प्रूफ
- ID प्रूफ
- जन्मतिथि का प्रूफ
- डिजिटल फोटो और
- डिजिटल सिग्नेचर
- Online Duplicate Pan Card बनवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए. आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- जिसके बाद Apply Online select पर क्लिक करें. सभी जानकारी को भरें.
- जिसके बाद Application Type में changes or correction in existing PAN data/Reprint of PAN data (no changes in existing pan data) को सेलेक्ट करें.
- कैटेगरी में यदि आपका व्यक्तिगत Pan Card है. तो Individual और बाकी आपका जिस टाइप का हो, कंपनी एसोसिएटेड आदि को सेलेक्ट करें.
- Applicant Information में लास्ट नाम, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल ID, मोबाइल नंबर भरें। और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको token number नंबर प्रदान किया जाएगा.यह टोकन नंबर आपको आगे लॉगिन करने के लिए काम आएगा.
- जिसके बाद नीचे दिए गए Continue With PAN Application Form पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- यहां पर आप Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (paperless) का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं. तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना पड़ेगा. आप का सारा काम आधार कार्ड के द्वारा ही हो जाएगा.
- आप चाहे तो दूसरा ऑप्शन भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं. जिसमें आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. यहां पर आपका परमानेंट अकाउंट नंबर यानी Pan Card पहले से भरा हुआ दिखाई देगा. साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी पहले से ही भरा हुआ दिखाई देगा.
- पेरेंट्स नेम सेक्शन में आपको अपने पिता जी का सरनेम भरना होगा. यदि पहले से भर कर नहीं आता है. सभी जानकारी को चेक करना है. जिसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके पास सामने एक नया पेज खुलेगा. जहां पर एड्रेस फॉर कम्युनिकेशन के बारे में पूछा जाएगा. यहां पर आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है.अपना मोबाइल नंबर चेक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा.
नया ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड कब आएगा? When will your new online Duplicate Pan Card come?
आपने Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन तो कर दिया है. सामान्य तौर पर आपका नया Pan Card 30 से 40 दिनों में आपके होम एड्रेस पर भेज दिया जाता है. आपको करीब डेढ माह तक इंतजार करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़े :