Newsबड़ी खबर

मथुरा के एक गांव में वायरल बुखार ने ली 10 लोगों की गई जान

मथुरा। कोरोना महामारी की दस्तक के बाद से पूरी दुनिया में त्राहि-त्राहि मची हुई है. आए दिन दुनिया भर में तरह तरह कि नई बीमारिया सामने आ रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में वायरल फीवर (Viral Fever) अपना कहर बरपा रहा है, परेशान करने वाली बात यह है कि, अब यह बुखार मथुरा (Mathura) में भी पहुंच गया है। मथुरा के एक गांव में वायरल फीवर की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

मथुरा के कोह गांव के प्रधान ने बुखार से 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मरने वालों मे से एक 14 साल के बच्चा है जिसने मंगलवार को आगरा के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई।

82964 mifcviwuas 1519495973
प्रतिकात्मक तस्वीर सोर्स गूगल

इस मौत (Death)  की पुष्टि करते हुए सीएमओ रचना गुप्ता ने बताया कि 14 वर्षीय सौरभ 20 अगस्त को अपने रिश्तेदार के घर बरसाना गया था, जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसे आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और वहाँ 31 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

कोह गांव में वायरल फीवर का कहर बढ़ने के बाद प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोह गांव में ओपीडी सुविधाओं के साथ 4 बेड का एक अस्थायी अस्पताल बनाया जाएगा। वहीं, सीएमओ रचना गुप्ता ने बताया कि वो बुधवार को गांव का दौरा करेंगी और वहां के हालातों का जायजा लेंगी।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status