Newsधर्म

रसोईघर में नवग्रह अर्थात 9 ग्रहों का वास होता हैं, जानें कैसे

9 planets in the kitchen : हिंदू धर्म की प्राचीन मान्यताओं के अनुसार रसोईघर में नवग्रहों अर्थात 9 ग्रहों का वास होता है. जिसका मुख्य आधार हैं मसाले…..आपकों आश्वर्य हुआ ना जानकर, लेकिन यह सत्य है. जिनमें मुख्य रूप से 9 प्रकार के मसालों को मान्यता दी गई है. जो अपने गुणों, स्वाद व रंगों के आधार पर भिन्न-भिन्न ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसीलिये इन मामलों को रसोईघर में एक साथ इकट्ठा अथवा पास-पास रखने का विधान है. इन्हें रखने के लिए चाहे आप मसालदानी रखें या अलग-अलग प्रकार से डिब्बों आदि में एक साथ एक स्थान पर रखे. इन आवश्यक मसालों के रसोई घर में रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. हमेशा परिवार के सदस्यों के बीच सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
navagraha-means-9-planets-in-the-kitchen
 ये 9 मसाले कौन से है और ये किस प्रकार ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं!
1. नमक (पिसा हुआ) सूर्य
2. लाल मिर्च (पिसी हुई) मंगल
3. हल्दी (पिसी हुई ) वृहस्पति
4. जीरा (साबुत या पिसा हुआ) राहु-केतु
navagraha-means-9-planets-in-the-kitchen
5. धनिया (पिसा हुआ) बुध
6. काली मिर्च (साबुत या पाउडर) शनि
7. अमचूर (पिसा हुआ) केतु
8. गर्म मसाला (पिसा हुआ) राहु
9. मेथी (मंगल)
इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status