9 planets in the kitchen : हिंदू धर्म की प्राचीन मान्यताओं के अनुसार रसोईघर में नवग्रहों अर्थात 9 ग्रहों का वास होता है. जिसका मुख्य आधार हैं मसाले…..आपकों आश्वर्य हुआ ना जानकर, लेकिन यह सत्य है. जिनमें मुख्य रूप से 9 प्रकार के मसालों को मान्यता दी गई है. जो अपने गुणों, स्वाद व रंगों के आधार पर भिन्न-भिन्न ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसीलिये इन मामलों को रसोईघर में एक साथ इकट्ठा अथवा पास-पास रखने का विधान है. इन्हें रखने के लिए चाहे आप मसालदानी रखें या अलग-अलग प्रकार से डिब्बों आदि में एक साथ एक स्थान पर रखे. इन आवश्यक मसालों के रसोई घर में रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. हमेशा परिवार के सदस्यों के बीच सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
ये 9 मसाले कौन से है और ये किस प्रकार ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं!
1. नमक (पिसा हुआ) सूर्य
2. लाल मिर्च (पिसी हुई) मंगल
3. हल्दी (पिसी हुई ) वृहस्पति
4. जीरा (साबुत या पिसा हुआ) राहु-केतु
5. धनिया (पिसा हुआ) बुध
6. काली मिर्च (साबुत या पाउडर) शनि
7. अमचूर (पिसा हुआ) केतु
8. गर्म मसाला (पिसा हुआ) राहु
9. मेथी (मंगल)
इसे भी पढ़े :