उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रतिमा स्थल का किया निरीक्षण
Nagda News. शहर में लगाई जा रही महापुरुष की प्रतिमा स्थल का गुरुवार को सांसद अनिल फिरोजिया ने निरीक्षण किया। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि वे शीघ्र प्रतिमा लगावाए और उनका लोकार्पण किया जाए।
गौरतलब है कि गत 9 नवंबर को सांसद फिरोजिया ने सर्किट हाउस पर नागदा-खाचरौद विकासखंड के अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि शहर में कई वर्षों से चले आ रहे महापुरुषों की प्रतिमा के विवाद का निराकरण प्रतिमा स्थापित कि जाए।
उसके साथ प्रशासन ने कार्यवाही की थी। गौरतलब है कि शहर में नपा प्रशासन द्वारा पुराने बस स्टैंड पर यात्री प्रतिक्षालय के समीप संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर, बायपास पर महिदपुर रोड राजा जन्मेजय की प्रतिमा लगाई जाए रही है। जबकि महिदपुर रोड पर नागदा की और महारणा प्रताप की प्रतिमा 26 जनवरी की रात को लगाई गई थी।
सांसद के साथ निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, जितेंद्र गेहलोत, लालसिंह राणावत, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय, डॉ तेजबहादुरसिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, धर्मेश जायसवाल, राजेश धाकड़, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी आदि मौजूद थे। प्रतिमा का मामला का निराकरण होने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व भीम सेना के पदाधिकारियों ने सांसद का स्वागत किया।
इसे भी पढ़े : बहू के मायके में आ रहे बैंक कैशियर दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौत