नाग टेकरी का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
Nagda News. नागदा की महाभारतकालीन नागदाह यज्ञ टेकरी का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी नागदा आशुतोष गोस्वामी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नागदा सतीश मठसेनिया व नगरपालिका इंजीनियर नागदा शहर से 2 किलोमीटर दूर गांव जूना नागदा में स्थित महाभारत कालीन नागदा यज्ञ टेकरी का मौका मुआयना करने ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति के मांग पत्र पर विभिन्न अधिकारी पहुंचे।
जहां पर वरिष्ठ समाजसेवी अंबाराम परमार ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति संयोजक बंटू बोडाना द्वारा अधिकारियों को टेकरी से संबंधित प्राचीन इतिहास के अवशेष बता कर स्थल निरीक्षण करवाया नाग टेकरी को संरक्षित राज्य स्मारक पर्यटन स्थल बनाने की मांग ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति नागदा एवं चंद्रवंशी बागरी समाज समिति नागदा द्वारा वर्ष 2012 से की जा रही है।
समिति की मांग पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोभा गोपाल यादव ने टेकरी को संरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया। लेकिन प्रस्ताव जिला कार्यालय तक नहीं पहुंचा टेकरी को संरक्षण दिलाने के मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति संयोजक बंटू बोडाना ने हार नहीं मानी और वर्ष 2012 से लगातार कानूनी लड़ रहे हैं।
बोडाना द्वारा बताया कि सन 2016 में पुरातत्व विभाग भोपाल से उक्त टेकरी के संरक्षण की मांग की थी। पुरातत्व विभाग भोपाल में टेकरी के संरक्षण का मामला नगर पालिका परिषद नागदा के सुपुर्द किया।
दूसरी बार प्रस्ताव
ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति संयोजक बंटू बोडाना द्वारा लगातार टेकरी संरक्षण की मांग पर वर्ष 2019 में पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय द्वारा प्राचीन नाग टेकरी को संरक्षित पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया।
लेकिन वह भी यथावत रह गया गत माह बोडाना द्वारा उक्त टेकरी के संरक्षण का मामला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली के समक्ष उठाया जिसकी एक प्रति अनुविभागीय अधिकारी नागदा को भी दी और इस टेकरी पर अमृत योजना के तहत बनने वाले गार्डन का निर्माण करने तथा टेकरी संरक्षण की मांग की। स्थानीय प्रशासन से लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग नई दिल्ली तक की कानूनी कार्यवाही पुरातत्व विभाग भोपाल के निर्देश पर किया था।
स्थल में निरीक्षण चंद्रवंशी बागरी समाज समिति की मांग पर पुरातत्व विभाग भोपाल के आदेश पर पुरातत्व विभाग उज्जैन के वरिष्ठ पुरातात्विक मार्गदर्शक घनश्याम बाथम एवं सहायक राहुल सांकल द्वारा स्थल निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट में महाभारत कालीन टेकरी को पुरातत्व की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण स्थल माना है। इस स्थल का संरक्षण करने का लेख निरीक्षण रिपोर्ट में किया।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
वर्ष 2012 से कर रहे संघर्ष
शहर के इतिहास को सवारने के लिए शहर की युवा आरटीआई कार्यकर्ता बंटू बोडाना द्वारा वर्ष 2012 से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसका परिणाम है कि आज टेकरी पर स्थल निरीक्षण कर आने वाले समय में शहर के इतिहास से जुड़ी नाग टेकरी का संरक्षण होगा।
इस मौके पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज सुधार समिति के राष्ट्रीय संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी अंबाराम परमार, उपाध्यक्ष राधे सोलंकी, नगर अध्यक्ष जीवन सिंह चंद्रवंशी, बंटू बोडाना, अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज नगरध्यक्ष ओम प्रकाश परमार, विनोद मालवीय, रमेश चौहान आदि मौजूद थें।
ये भी पढ़े : 1 करोड़ 72 लाख 26 हजार की राशि खाते में होगी जमा: विधायक गुर्जर