Nagda

राष्ट्रीय स्वाभिमान यज्ञ समारोह नागदा में 30 दिसंबर को

Nagda News. हिन्दी प्रचार सेवा समिति नागदा के अध्यक्ष डॉ.पं. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी ने बताया कि 30 दिसंबर 2020 को ठा. युवराजसिंह राणावत की अध्यक्षता व पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष अशोक मालवीय के मुख्यातिथ्य में जीवदया एवं मानव सेवा समिति पर सुबह 10 बजे से साहित्यिक अनुष्ठान राष्ट्रीय स्वाभिमान यज्ञ समारोह का श्रीगणेश होगा।

सुबह 7 बजे कार्यालय हिन्दी विद्या सदन पर यज्ञ होगा। जानकारी देते हुए डॉ. पं. सत्यार्थी ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी अभयानन्द सरस्वती(रामाश्रय धाम आरा बिहार), कमलेश जायसवाल (अध्यक्ष लायंस क्लब नागदा), मोहनलाल लुहार बेडावनिया(अध्यक्ष पेंशन संघ तहसील खाचरौद) व राजेश रघुवंशी (अध्यक्ष प्रेस क्लब) मौजूद रहेंगे।

nagda-news-national-swabhimaan-yajna-ceremony-in-nagda-on-30-december
सांकेतिक तस्वीर : सोर्स सोशल मीडिया

सारस्वत अतिथि के रूप में नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर, अनिल शर्मा उज्जैन डाकपाल उपडाकघर नागदा होंगे। अतिथि वक्ता संतोष मतवाला शाजापुर, दयाराम धाकड़ खाचरौद, रामअवतार शर्मा, संरक्षक अ.भा. जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली, सुरेश रघुवंशी गीतकार मंत्रणा उपाध्यक्ष नागदा रहेंगे।

समारोह में विद्या विनोद, विद्या रत्न, विद्याविशारद के 40 परीक्षार्थियों को पुरस्कृत होंगे। हिंदी प्रेमी, संगीत कलाकार, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों का नागरिक अभिनन्दन होगा।

इसे भी पढ़े : ग्रेसिम उद्योग नागदा का करोड़ों रुपए का वृक्षारोपण घोटाला आया सामने

समारोह को सफल बनाने में संरक्षक हनुमानसिंह शेखावत, अंतरंग प्रमुख गोविन्द मोहता, सचिव सुन्दरलाल उपाध्याय, उपाध्यक्ष नरेन्द्र, रामकिशोर पंचमणी, प्रचार मंत्री विशालकुमार बहल, नीरज सोनी, विरेन्द्र माहेश्वरी, कैलाश चावला, विजय यादव, अशोक शर्मा, अग्निवेश पाण्डेय, राजेन्द्र कांठेड़, गोपाल सुनरिया, सुमन सत्यार्थी, ऋतु पांडेय, पूजा खत्री, ममता पोरवाल, ज्योति शर्मा आदि ने की है।

Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status