नागदा में कृषि बिलों को वापस लेने की मांग के समर्थन में विशाल धरना आंदोलन

Nagda News. केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिलों को पास करके देश के किसानों की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने का प्रयास कर अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का कार्य किया है। वहीं नवीन कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर ठंड के इस मौसम में लाखों किसान आज दिल्ली में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अहंकारी, तानाशाही केन्द्र की मोदी सरकार किसानों की बात सुनने को तत्पर नहीं है।

वहीं विगत एक माह में एलपीजी सिलेण्डरों पर 100 रुपए की वृद्धि एवं डीजल, पेट्रोल, बिजली के बिलों व खाद्यान्न पदार्थों के मूल्यों पर लगातार हो रही वृद्धि से आमजन को कमरतोड़ महंगाई का सामना करना पड़ रहा हैं। यह बात कहते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने किसानों तथा आम जनता को केन्द्र की जनविरोधी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आव्हान किया है।

nagda-news-massive-picket-movement-in-support-of-demand-for-withdrawal-of-agricultural-bills
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते विधायक दिलीपसिंह गुर्जर।

इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कहा कि प्रदेश में जब से शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार सत्तासीन हुई है प्रदेश के नागरिकों को भारी भरकम बिजली बिल दिए जा रहे हैं। कोरोना काल में जहां आमजन के व्यापार, व्यवसाय चौपट हुए व नौकरियां छींन गई ऐसे में भारी भरकम बिजली के बील नागरिकों पर दोहरी मार कर रहे हैं। पूर्व की कमलनाथ सरकार द्वारा इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत प्रदेश के 85 प्रतिशत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट पर 100 रुपए का बिजली बिल दिया जा रहा था उसे दोबारा लागू किया जाए तथा ठेकेदार मजदुरों को कार्य पर रखा जाए।

Nagda News  : नागदा ग्रेसिम उद्योग प्रबंधक पर 1 लाख का जुर्माना

स्वामी ने यह भी कहा कि केन्द्र व प्रदेश में बैठे अक्षम नेतृत्व का परिणाम है कि आम जनता को महंगाई की मार झेलना पड़ रही है और मोदी सरकार अपनी हर नाकामी को देशहित से जोड़ कर पल्ला झाड़ रही है। दुर्भाग्य इस देश का है जिन लोगों ने क्रांतिकारियों के विरोध में अंग्रेजों का साथ दिया वह आज देश में देशभक्ति के प्रमाण पत्र बांट रहे।

प्रदेश कांग्रेस सचिव अनोखीलाल सोलंकी ने कहा कि क्षैत्र के किसानों को 2019-20 सोयाबीन फसल बीमा में सैकडों किसानों का बीमा प्रिमियम राशी तो राष्ट्रीयकृत बैंकों और सोसायटी द्वारा काटी गई है। लेकिन भ्रष्टाचार करने की नियत से बीमा कम्पनियों को काटी गई प्रीमियम जमा नहीं कराई गई है।

जिसके कारण हजारों किसान बीमा राशि से वंचित हुए। इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए वहीं क्षैत्र के सभी किसानों को खराब फसल की मुआवजा की शेष 75 प्रतिशत राशी भी प्रदान की जाए। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोदसिंह चाैहान ने किया। आभार युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर ने माना।

इस मौके पर सरनामसिंह चौहान, हरहंगी तिवारी, रघुनाथसिंह बब्बु, मंजु कुंवर ररोतिया, ओमप्रकाश मौर्य, योगेश मीणा, जगदीश मिमरोट, जेपी मल्लाह, भीमराज मालवीय, गोपाल पटेल, साबीर पटेल, पवन गुर्जर, नागुसिंह गुर्जर, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, रमेशचन्द्र पाल, कमलेश चावण्ड, दिनेश ररोतिया, महेन्द्र यादव, अजय शर्मा, अययुब हेमलता शाक्य, सीएल वर्मा, आशीष जैन, स्वदेश क्षत्रिय, रमेशचन्द्र अखण्ड, लोकेश चैहान, मोहम्मद रंगरेज, राकेश वाजपाई, जुनैद खान आदि ने सम्बोधित किया।

Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप