अभिभाषक संघ-टीआई विवाद का पटाक्षेप, एसपी ने जांच के दिए आदेश
जिला पुलिस अधीक्षक की मध्यहस्ता के बाद चौथे दिन वकीलों की हड़ताल समाप्त
Nagda News। अभिभाषक संघ नागदा व थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के बीच विवाद का पटाक्षेप शनिवार को हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ल शहर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत के बाद हल सामने आ गया। तीन दिन से चल रही हड़ताल अभिभाषकों ने एसपी के इस आश्वसन के बाद वापल ले ली कि अब थाना प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा के खिलाफ एक प्रशासनिक जांच की जाएगी।
जांच परिणाम के बाद उचित कार्यवाही होगी। जांच की जिम्मेदारी एएसपी आकाश भूरिया को सौंपी गई है। हालांकि विवाद का निराकरण करने के लिए शुक्रवार को जिला सत्र न्यायाधीश (डीजे )नरेंद्रप्रातप सिंह पहुंचे थे, लेकिन उनके प्रयास विफल हुए इस बैठक में जिला पुलिस अधिक्षक से चर्चा करने की सहमति बनी थी। गौरतलब है कि 26 जनवरी को अभिभाषक माधुरी रघुवंशी व नितिन जैन का थाना प्रभारी शर्मा के साथ एक प्रकरण को लेकर विवाद हो गया था। जिसके विरोध में अभिभाषक संघ आंदोलन कर रहा था।
सवा घंटे तक बंद कमरे में चर्चा
उज्जैन से दोपहर 12 बजे नागदा पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक एवं अभिभाषकों के पदाधिकारियों की चर्चा सर्किट हाउस पर लगभग सवा घंटे तक चली। बैठक में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, एएसपी भूरिया, सीएसपी मनोज रत्नाकर भी शामिल हुए। इधर अभिभाषक संघ की ओर से अध्यक्ष विनोद रघुवंशी, केशव रघुवंशी, माधुरी रघुवंशी, इंद्रजीतसिंह चौहान, सुशील माेदी, जगतसिंह तिरवार, जितेंद्र कुशवाह, नितिन जैन ने पक्ष रखा।
प्रेस वार्ता में बोले एसपी
विवाद निराकरण के बाद सर्किट हाउस में एसपी पत्रकारों से मुखातीब हुए। इस मौके पर एसपी ने विवाद का मूल कारण एक दूसरे को कम्यूनीकेशन गेप होना बताया। उनका कहना था कि दोनों पक्षों के आमने-सामने बैठने से हकीकत सामने आ गई है और वकीलों ने अब हड़ताल समाप्त कर दी है। एक सवाल के जबाव में एसपी ने यह भी बताया जांच में दोषी पाए जाने पर टीआई शर्मा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कि जाएगी। जांच एएसपी भूरिया को सौंपी जा रही है।
अभिभाषकों में अंतरर्कलह उबरा
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
हड़ताल समाप्त होने के बाद न्यायालय परिसर में अभिभाषकों के बीच मदभेद के नजारे भी देखे गए। कुछ अभिभाषकों ने इस निराकरण यह कह कर विरोध किया कि जब तीन दिनों से हड़ताल चल रही थी और प्रदेश स्तर पर यह मामला गरमा गया था, ऐसी स्थिति में थाना प्रभारी शर्मा को बिना किसी दंड़ के क्यों छोड़ दिया गया। इस मसले में अभिभाषकों में गहमागमी वह तक-विर्तक देखे गए।
थाना प्रभारी के पक्ष में उतर लोग
एसपी के समक्ष शहर के कई संगठन व संस्था के लोग यह फरियाद लेकर पहुंचे कि थाना प्रभारी शर्मा की कार्यप्रणाली को देखते हुए उनके खिलाफ किसी भी प्रकार कि कोई कार्यवाही नहीं कि जाए। कई संगठन के लोगों ने एसपी के समक्ष थाना प्रभारी की कर्तव्य प्ररायणता का गुणगान भी किया।
इसे भी पढ़े : नागदा में घर-घर मिलेंगे सीएनजी कनेक्शन
आखिरकार एसपी ने सभी को आश्वस्त किया कि दोनों पक्षों के बीच के निराकरण हो गया है। ऐसी स्थिति में फिलहाल थाना प्रभारी शर्मा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि जाएगी। इस मौके पर ब्राहम्ण महासभा के हनुमानप्रसाद शर्मा, गुलजारी लाल त्रिवेदी, आनंद दीक्षित, सुरेश उपाध्याय आदि ने एक ज्ञापन भी थाना प्रभारी के पक्ष में सौंपा। इसी प्रकार से ब्रहाम्ण महासभा महिला मंडल की ओर से निर्मला रावल के नेत्तृव में थाना प्रभारी के पक्ष में आवाज उठाई।
कांग्रेस नेता चेतन यादव की अगुवाई में पार्षद जगदीश मिमरोठ, कमलेश चावंड, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, ओमप्रकाश मौर्य ने भी ज्ञापन दिया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से हेमलता तोमर, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भी थाना प्रभारी के पक्ष में अपनी बात रखी। जन साकार समाज कल्याण समिति के दिनेश यादव द्वारा भी ज्ञापन दिया गया।