NagdaNews

बीमा अस्पताल बनेगा कोविड सेंटर, नहीं जाना पड़ेगा उज्जैन

नागदा। कोरोना संक्रमण के बीच नागदा के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। शहर के कोरोना मरीज को अब उपचार के लिए उज्जैन- इंदौर जाने के बजाए अब वे स्थानीय नागदा नगर में ही कोरोना का प्राथमिक उपचार करा सकेंगे। कारण कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने के सांसद अनिल फिरोजिया के प्रस्ताव को प्रशासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है. शनिवार यानी 17 अप्रैल 2021 से यहां मरमत सहित अन्य काम शुरू हो जाएगा।
दरअसल उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा लंबे समय से बीमा अस्पताल नागदा को कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। बीते दिनों उज्जैन में हुई क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में भी सांसद ने कलेक्टर को निर्देश दिए थे। पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने भी इस मामले में कलेक्टर सहित अन्य से बात की थी। जिसे लेकर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन स्थानीय अधिकारियो से लेकर जिला प्रशासन व आला उच्च अधिकारियो के संपर्क में रह कर बार बार बीमा अस्पताल को कोविड़ सेंटर बनाने की मांग करते आए l
nagda-news-employees-state-insurance-hospital-will-be-made-covid-center-ujjain-will-not-have-to-go
कर्मचारी राज्य बीमा निगम नागदा का फाईल फोटो
जिसके परिणामस्वरूप शुक्रवार यानी 16 अप्रैल 2021 को अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर नागदा पहुंचे। उन्होंने बीमा अस्पताल में निरीक्षण कर यहां किए जा रहे सिविल कार्यों एवं कोविड-19  वार्ड बनाये जाने के लिए की जा रही कार्रवाई का निरीक्षण किया। सांसद प्रतिनिधि जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बीमा अस्पताल के प्रथम तल पर 4 वार्ड तैयार किए जा रहे हैं,
जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रत्येक वार्ड में 6 – 6 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। इस प्रकार कुल 24 बेड के अतिरिक्त व्यवस्था नागदा को मिलने लगेगी। अपर कलेक्टर ने निर्माण कार्य तेजी से चलाते हुए आगामी 15 दिनों में उक्त वार्ड को प्रारंभ करने की बात कही है।
निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी , मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ महावीर खण्डेलवाल , नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर  एवं सिविल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक कमल सोलंकी, लेन्सेक्स एवं ग्रेसिम उद्योग के अधिकारीगण आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status