NagdaNews

पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में नागदा में 50 लोगों ने किया रक्तदान

  • नागदा समाचार पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों की याद में नागदा में 50 लोगों ने किया रक्तदान
नागदा समाचार. संजीवनी सेवा जन कल्याण समिति, नागदा-खाचराैद के तत्वावधान में ग्राम रूपेटा में श्री राम भक्त मंडल के सहयोग से आदर्श विनय हाई स्कूल रूपेटा मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इस दौरान 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. ग्राम रूपेटा के युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. समिति संचालक सुनील भावसार ने थैलेसिमीया जैसी गंभीर बीमारी की जानकारी दी.
समिति कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया. सचांलन गोपाल शर्मा ने किया. आभार  ईश्वर लाल शर्मा (संचालक-आदर्श विनय हाई स्कूल, रूपेटा) ने माना. इस मौके पर  रूपेटा राम भक्त मंडल के गोपाल शर्मा, अमर सिंह पंवार, बद्रीलाल सिलोरिया, देवेंद्र नागर, विजेंद्र सिंह सोनगरा, ईश्वर शर्मा, जितेंद्र पाटीदार एवं संजीवनी सेवा जन कल्याण समिति नागदा-खाचरौद के सुनिल भावसार, पप्पू सिसोदिया, सुशील जोशी, रवि आंजना, कुलदीप सिंह सोलंकी, योगेश वर्मा, अक्षय जोशी, मधुबाला समेत बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित रहे.
नागदा समाचार : वेलेंटाइन डे पर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजली दी
नागदा न्यूज. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी के अवसर पर पूरा देश पुलवामा के उन शहीदों को याद कर रहा हैं, जिन्होने दो साल पहले हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों का बलिदान दिया था. आज से ठीक दो साल पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 40 जवान शहीद हुए थे.
उन्हीं की याद में सामाजिक नारी संगठन नागदा ने वीर शहीदो को वेलेन्टाईन डे न मनाते हुए शहीदो की याद में दीप जलाकर एवं उनके चरणों में पुष्प अर्पित करके देश के अमर शहीदो को श्रद्धांजली अर्पित की.
इस अवसर पर सीमा सारस्वत, राजकुमारी चौरसिया, अन्नपुर्णा शर्मा, सीमा बिफोर, किरण रघुवंशी, माया कछावा, मधु प्रजापत, नागेश्वरी पाल, विद्या अग्रवाल, मंजू धाकड़, प्रेमलता परमार, कविता तिवारी उपस्थित थी.

 

पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में नागदा में 50 लोगों ने किया रक्तदान
पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में नागदा में 50 लोगों ने किया रक्तदान

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status