बासी रोटी खाने के गुणकारी लाभ | Miraculous Benefits Of Basi Roti In Hindi
हिंदू धर्म में सामान्यत: बासी भोजन को सेहत के लिए हानिकारक माना गया है. जिसके कारण अक्सर हम रात की बची बासी रोटी को बेकार समझ कर इन्हें खाने से परहेज करते है. कई लोग रात की बची बासी रोटी खाने में शर्म महसूस करते है. लेकिन यह एक मिथ्या है. क्योंकि बासी रोटी को अनेक रोगों की रामबाण दवा माना जाता है. बासी रोटी में अनेक ऐसे गुण होते है मौजूद होते है जो बहुत सी बीमारियों की रोकथाम में सहायक हैं. आपकों बता दें कि बासी रोटी में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और फाइबर पाए जाते हैं जो कि शरीर एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण होते है. ताजी रोटी के मुकाबले बासी रोटी में लाखों की मात्रा में अच्छे बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. इसलिए अब से बासी रोटी को दूध के साथ खाना शुरू कर दें. आप नौकरी पेशा है तो दूध और बासी रोटी का सेवन अपने ब्रेकफास्ट में भी कर सकते हैं.
हम आपको बासी रोटी खाने के चमत्कारी फायदे बताएंगे जिन्हें जाने के बाद आप घर में बची हुई रोटी को फेंकने के बजाए खुद ही खाना ही पसंद करेंगे.
1. डायबिटीज में उपयोगी
Table of Contents
डायबिटीज के रोगियों के लिए बासी रोटी बहुत रोटी खाना बेहद ही फायदेमंद है. यह इंसुलिन को नियंत्रित रखती है और खून में पाई जाने वाली अतिरिक्त शुगर की मात्रा को कम करने में भी मदद करती है. बासी रोटी में प्राकृतिक मिठास भी पैदा हो जाती है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए मीठास की तृप्ति करती है. डायबिटीज के मरीजों को सुबह ठंडे दूध में 10 – 15 मिनट दो बासी रोटी भिगोकर नियमित रुप से सेवन करना चाहिए इससे डायबिटीज में आराम मिलेगा तथा बासी रोटी खाने से शरीर में शुगर लेवल नियमित रहेगा.
2. ब्लडप्रेशर में उपयोगी
बासी रोटी खाना ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिए एक अत्यंत चमत्कारी खाद्य है. शरीर में खून के बहाव के साथ श्वास नली की ब्लॉकेज को ठीक करता है. ब्लडप्रेशर की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह नाश्ते के समय बासी रोटी को 10 मिनट ठंडे दूध में भिगोकर खाना चाहिए. जिससे रोगी का ब्लडप्रेशर संतुलित(कंट्रोल) रहता है.
3. पेट के लिये उपयोगी
बासी रोटी खाने से पेट संबधी परेशानी से राहत देता हैं. बासी रोटी में भारी मात्रा में फाइबर पाये जाते है जो शरीर के पाचनतंत्र को मजबूत बनाए रखने में सहायता करते है. अनेकों पेट संबंधी समस्याएं जैसे गैस, कब्ज़, पेट फूलना, एसिडिटी आदि के लिए बासी रोटी एक रामबाण औषधि है. पेट एवं पाचनतंत्र को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन दूध के साथ 1 या 2 बासी रोटी का खाना चाहिए.
4. शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में उपयोगी
बासी रोटी के चमत्कारी फायदों में शरीर के तापमान को नियंत्रित रखना एक है. मनुष्य शरीर का सामन्यतः 37 डिग्री सेल्सियस होता है. लेकिन कई कारणों से तापमान में उतार चढ़ाव होता रहता है यदि शरीर का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो जाता है तो यह शरीर के कई संवेदनशील अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में बासी रोटी खाने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है. प्रतिदिन दूध के साथ बासी रोटी खाना चाहिए.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
5. बॉडी बनाने में उपयोगी
बासी रोटी का सेवन शरीर(बॉडी) बनाने में भी बेहद उपयोगी है. जिम जाने वाले या व्यायाम (कसरत) करने वाले लोगो को प्रतिदिन बासी रोटी खाना चाहिए. इसके पोषक तत्व न केवल शरीर की मसल्स को मजबूत (स्ट्रांग) करते हैं बल्कि ये ऊर्जा का स्त्रोत भी हैं.
6. वजन नियंत्रित करने में उपयोगी
बासी रोटी शरीर के वजन को नियंत्रित करती है. यह मोटापे को कम करने में मदद करती है. बासी रोटी खाने से पेट की चर्बी कम होती है. यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी अच्छा बनाती है. इससे भूख भी नियंत्रण में रहती है.
7. शरीर के पोषण में उपयोगी
ताजी रोटी के मुकाबले बासी रोटी में पर्याप्त मात्रा में चमत्कारी पोषण तत्व पाए जाए है. बासी रोटी में मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम बोन मैरो को बनाने में सहायता करते हैं, जिससे हड्डियां काफी समय तक लचीली और मजबूत बनी रहती हैं. इसलिए शरीर को स्वस्थ और सेहतमंद रखने के लिये प्रतिदिन 1 या 2 बासी रोटी अवश्य खाना चाहिए.
इन बातो का अवश्य ध्यान रखें–
- बासी रोटी 12 से 15 घण्टे पुरानी नहीं होना चाहिए. 15 घण्टे से ज्यादा समय तक रखी बासी रोटी खाने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
- बासी रोटी को दूध से ही खाएं. इसे दाल, सब्जी से खाने से बचे क्योंकि बासी रोटी सबसे अधिक दूध के साथ ही लाभदायक होती है.
- रोटी को साफ जगह पर ढककर रखना चाहिए तथा अगर रोटी में किसी भी प्रकार की बदबू आ रही हो तो इसे नही खाना चाहिए.
इसे भी पढ़े : नाभि पर हल्दी लगाने का फायदा और स्वास्थ्य लाभ |