Newsभैंरट

गर्मियों के मौसम में बनाएं आम कलाकंद

गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में आम की बहार छा जाती है. खट्टा और मीठा हर तरह के आम से कुछ न कुछ डिश बनाई जा सकती है. यदि आप मीठा और आम दोनों पसंद है तो आज हम लेकर आए हैं मैंगो कलाकंद (Mango Kalakand Recipe in hindi) बनाने की रेसिपी. यह बनाना बहुत आसान आसान है और आप इसे साधारण कलाकंद में थोड़ा सा ट्विस्ट लाकर आसानी से बना सकती हैं. तो जानिए लेख के जरिए  मैंगो कलाकंद बनाने की विधि.

mango-kalakand-recipe-in-hindi

आवश्यक सामग्री :

  • दूध – 1 लीटर
  • आम का पल्प (बिना रेशे वाले) – 1/2 कप
  • चीनी – 1/2 कप
  • नींबू का रस – 3 टेबलस्पून
  • इलाइची छोटी – 4
  • बादाम – 4
  • पिस्ते – 8

mango-kalakand-recipe-in-hindi

बनाने की विधि :

  • दूध को किसी बर्तन में डालकर उबालने रख दीजिए. अब इसे फिर हल्का ठंडा होने दें.
  • दूध से पनीर बनाने के लिए इसमें नींबू के रस में 2-3 टेबल स्पून पानी डालकर अच्छे से मिला लीजिए.
  • दूध फट जाने पर फटे दूध को किसी पतले सूती कपड़े में बांधकर रख दीजिए.
  • जब पनीर बनकर तैयार हो जाए तो ऊपर से थोड़ा पानी डालकर पनीर को वॉश करें और कपड़े को चारों तरफ से हाथ से दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल दें.
  • जिसके बाद बर्तन में तैयार पनीर को निकाल लें.
  • अब आप कढ़ाई में आम का पल्प और चीनी मिलाकर पकने के लिए अच्छे से रख दें.

mango-kalakand-recipe-in-hindi

  • साइड बादाम और पिस्ते बारिक-बारिक काट लें. जिसके बाद इलाइची छीलकर पाउडर बना लें.
  • आम अच्छे से पक जाए तो उसमें पनीर डालिए और लगातार चलाते हुए पकाएं.
  • मिश्रण में बादाम और पिस्ते डालकर मिलाए जिसके बाद चम्मच से तब तक चलाते रहे जब तक गाढ़ा न हो जाए.
  • गैस की आंच बंद कर दें. मिश्रण में इलाइची पाउडर डालकर मिला दीजिए.
  • एक प्लेट में थोड़ा-सा घी डालकर चिकना कीजिए और सारा मिक्सचर प्लेट में डालें.
  • जैसे ही कलाकंद जम कर तैयार हो जाए, उसे मनपसंद साइज के टुकड़े में काट लीजिए.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status