Nagda

जीवन बीमा सलाहकार विनयराज शर्मा को एमडीआरडी मिलने पर हर्ष

Nagda News. अंतराष्ट्रीय बीमा अभिकर्ताओं के समूह में नागदा के वरिष्ठ अभिकर्ता विनयराज शर्मा ने मिलियन डाॅलर राउण्ड टेबल (एमडीआरटी) की सदस्यता प्राप्त की है। उपलब्धि पर इन्दौर मण्डल के बीमा अभिकर्ताओं में हर्ष जताया है। कोविड-19 के चलते जहां सभी व्यवसाय में मंदी का दौर है। ऐसे समय में एमडीआरटी का लक्ष्य प्राप्त करना निश्चित प्रसन्नता का विषय है।

इसे भी पढ़े : नागदा में क्षत्रिय महासभा ने नववर्ष पर गौ माता का पूजन किया

क्या है एमडीआरटी
एमडीआरटी विश्व के 70 से अधिक देशों की 500 से अधिक बीमा कम्पनियों के उच्चतम कार्य करने वाले अभिकर्ताओं का समूह है। जिसकी सदस्यता वर्ष 2020 के उत्कृष्ट कार्य के कारण विनयराज शर्मा को प्राप्त हुई है। एमडीआरटी की उपलब्धि हासिल करने पर शर्मा का नागदा शाखा में पुष्पमालाओं पहनाकर स्वागत किया गया।

life-insurance-consultant-vinayraj-sharma-happy-to-receive-mdrd
शर्मा का स्वागत करते सहयोगी। सोर्स : सोशल मीडिया

इस मौके पर शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार व्यास, खाचरौद सेटेलाईट प्रमुख देशपाल सिसौदिया, सहायक शाखा प्रबंधक गोपाल मीणा, नवव्यवसाय विभाग प्रमुख रामजीत मीणा, अनंतबहादुरसिंह दिखित, हीरालाल मरमट, प्रफुल्ल शर्मा, श्रेणिक जैन, कनक कांठेड, मनोहरलाल शर्मा, मुकेश राठौड़, जावेद हुसैन, योगेश पोरवाल, सोनू कंवर, प्रहलाद परमार, प्रशांत राजावत, संजय गुर्जर, मोहित जाजोरिया, संकल्प नागर, मैनेजर मनिष गुप्ता, मनीष पोरवाल राधिका, पंकज अग्रवाल, हेमंत बाहजपाल, कालुराम पोरवाल आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़े : तिल और शहद खाने का फायदा और स्वास्थ्य लाभ

Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status