बंद पड़े अटल निसर्ग उद्यान खोलने के लिए लिखा पत्र
Nagda News. बीते 24 मार्च यानी लॉकडाउन के समय से बंद पड़े अटल निसर्ग उद्यान को खोले जाने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस महासचिव स्वदेश कुमार क्षत्रिय ने नगर पालिका प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को पत्र लिखकर उद्यान आमजनों के लिए खोले जाने की बात कही है।
पत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानिय रहवासियों ने हस्ताक्षर कर उद्यान को खोले जाने की सहमती है। रहवासियों का तर्क है कि, इन दिनों शीत ऋतु का समय है। ऐसे में आमजन सेहत की ओर खासा ध्यान रखते हैं। लंबे समय से उद्यान बंद होने के कारण आमजन उद्यान में व्यायाम नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निसर्ग उद्यान बच्चों व बुजुर्गों के लिए योग व व्यायाम करने के लिए उपयुर्क्त स्थान है।
साथ ही बच्चों के मनोरंजन के साधन उद्यान में मौजूद है। जिसका अभाव नगर के नौनिहाल महसूस कर रहे हैं। अब जबकि नगर के अन्य स्थानो पर छूट दी गई है। उसी प्रकार निसर्ग उद्यान को भी शीघ्र खोले जाने की आवश्यकता है।
Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।