Newsभैंरट

बासी चावल से इस तरह बनाएं लज़ीज़ पकोड़े

भारतीय रसोई में आमतौर पर परिवार के सदस्यों के मान से अधिक खाना बनाया जाता है. हिंदू धर्म में गाय या अन्य पशुओं को रोटी दिए जाने की परंपरा रही है. ऐसे में घर में जब आप खाना बना रहे होते हैं, तो ऐसा बहुत बार होता है कि कुछ खाने की चीजें जरुरत से ज्यादा बच जाती हैं. इन चीजों में में सबसे ज्यादा बचने वाली चीजें हैं- रोटी और चावल. कई महिलाएं बची हुए रोटी और चावल को या तो फेंक देते हैं या फिर उन्हें किसी जानवर के सामने डाल देते हैं. लेकिन आपकों जानकर हैरानी होगी कि, आप बचे हुए चावल से ऐसी कई स्वादिष्ट चीजें बन सकती हैं, जिन्हें आप स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं. दोस्तों गर्मी का मौसम आ चुका है, अक्सर गर्मी के दिनों में चावल खाने में बहुत कम आता है. आप बचे हुए बासी चावल से लजीज पकोड़े बना सकती है. चलिए लेख के जरिए जानें बासी चावल से पकोड़े बनाने की पूरी विधि. (leftover rice pakora recipe in hindi)

ये भी पढ़िए : घर पर ऐसे बनाएं झंन्नाट पिनव्हील समोसा रेसिपी

आवश्यक सामग्री :

  • चावल – 2 कप (पके हुए)
  • बेसन – 1 कप
  • प्याज़ – 2 कटी हुई
  • अदरक – 1 ½ (डेड़ इंच टुकड़ा)
  • ताज़े पुदीने के पत्ते – ¼ कप
  • नमक स्वादानुसार
  • हरी मिर्च बारीक कटी हुई – 4
  • चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच
leftover-rice-pakora-recipe-in-hindi
leftover rice pakora recipe in hindi

चावल के पकोड़े की विधि :

  • सबसे पहले आपकों एक लोहे की कढ़ाई में बासी चावल की मात्रा के अनुसार तेल को गरम करने के लिए रखना होगा.
  • जिसके बबाद फिर प्याज़, अदरक और पुदीने के पत्ते को काट लें.
  • अब आप चावल को एक बाउल में लें और अच्छी तरह से मैश कर लें.
  • जिसके बाद मैश किए बासी चावल में सभी कटी हुई सामग्री प्याज़, अदरक, पुदीने के पत्ते, हरी मिर्च चाट मसाला डालने के बाद बेसन और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए.
  • इस मिश्रण के छोटे या माध्यम आकार के पकोड़े बना लीजिए.
  • गरम हुए तेल में डालकर इसे सुनहरा और करारे होने तक तल लिए.
  • तेल से निकालकर प्लेट पर रखें व भारतीय परंपरा का खाना गरमागरम खाए.

लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status