महत्वपूर्ण जानकारी
Table of Contents
- कामदा एकादशी
- मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
- एकादशी शुरू – 12 अप्रैल 2022 शाम 04:30 बजे
- एकादशी समाप्त – 13 अप्रैल 2022 पूर्वाह्न 05:00 बजे
Kamada Ekadashi 2022 – दोस्तों इस लेख के जरिए हम कामदा एकादशी 2022 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे. कामदा एकादशी व्रत कब मनाई जाती है? कामदा एकादशी व्रत तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व. जैसा कि हम सभी को विधित हैं प्रत्येक माह दो एकादशी व्रत किये जातें हैं. भगवान श्री विष्णु की आराधना करें, एकादशी का व्रत करें और शुद्ध ह्रदय से अपने किये गये कर्मों का पछतावा करे और भविष्य में सभी प्रकार के पाप कर्मों से दूर रहे तो श्री विष्णु की कृपा से उस मनुष्य के समस्त पापों का नाश हो जाता है. तो चलिए अब हम पोस्ट के जरिए कामदा एकादशी 2022 में कब है?(Kamada Ekadashi 2022) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.
Kamada Ekadashi Vrat 2022 | कामदा एकादशी व्रत 2022
कामदा एकादशी का व्रत प्रत्येक वर्ष चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है.साल 2022 में कामदा एकादशी का व्रत दो दिन किया जाएगा. तारीख के बारे में जानकारी नीचे की ओर एक सारणी दी जा रही हैं.
कामदा एकादशी व्रत 2022 तारीख | 12 अप्रैल 2022, मंगलवार 13 अप्रैल 2022, बुधवार |
Kamada Ekadashi Vrat 2022 Date | 12 April 2022, Tuesday 13 April 2022, Wednesday |
दोनों दिनों के एकादशी व्रत का पारण समय अलग अलग होगा जिसके बारे में हम आगे इसी पोस्ट में चर्चा करेंगे. सबसे पहले हम चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी कब लग रही है और कब समाप्त हो रही के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी
हिंदू धर्म में कामदा एकादशी व्रत चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है और कब समाप्त हो रही है? के बारे में जानकारी होना भी बेहद ही जरूरी हैं.
चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ | 12 अप्रैल 2022, मंगलवार 04:30 am |
चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त | 13 अप्रैल 2022, बुधवार 05:02 am |
अब हमें कामदा एकादशी व्रत के पारण के समय के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.
कामदा एकादशी व्रत 2022 पारण समय
जो व्यक्ति 12 अप्रैल 2022, दिन मंगलवार को कामदा एकादशी का व्रत करेंगे वे 13 अप्रैल 2022, दिन बुधवार को दोपहर 01:40 pm से 04:10 pm के बिच अपना पारण करेंगे.
जो व्यक्ति 13 अप्रैल 2022, दिन बुधवार को वैष्णव कामदा एकादशी का व्रत प्रारंभ करेंगे वे 14 अप्रैल 2022, दिन गुरुवार को प्रातः काल 06:00 am बजे से लेकर 08:30 am बजे के बिच अपना पारण करेंगे.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
Importance of Kamada Ekadashi Vrat | कामदा एकादशी व्रत का महत्व
- श्री विष्णु भगवान को समर्पित कामदा एकादशी का व्रत मनुष्य को श्री विष्णु की परम कृपा का भागी बनाता है.
- मनुष्य के समस्त पापों का नाश कामदा एकादशी व्रत के करने से हो जाता है.
- श्री विष्णु की कृपा से मनुष्य इस संसार के सुखों का भोग करता है.
- मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति करता है.
कामदा एकादशी व्रत के बारे में कुछ और जानकारी
सूर्योदय के पूर्व उठकर स्नान करने के बाद एकादशी व्रत का संकल्प लें. व्रत के एक दिन पहले से ही सात्विक भोजन करें. व्रत के दिन श्री विष्णु की भक्ति करें. विष्णु भगवान की स्तुति के लिए विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम आदि का पाठ करें. निर्धनों को दान दें. इस दिन हो सके तो ब्राह्मण को भोजन जरूर करवाएं.
कामदा एकादशी का व्रत कब किया जाता है?
चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी व्रत किया जाता है.
इसे भी पढ़े :