देवशयनी एकादशी 2022 कब हैं ? Kab Hai Devshayani Ekadashi 2022
हिंदू पंचाग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं. देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारम्भ हो जाता है इसीलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. देवशयनी एकादशी के चार माह के बाद भगवान विष्णु प्रबोधिनी एकादशी के दिन जागतें हैं. जिसे देवउठनी एकादशी कहते हैं. देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi Kab Hai ) प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा के तुरन्त बाद आती है और अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार जून अथवा जुलाई माह में आती है. देवशयनी एकादशी को पद्मा एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. चलिए पोस्ट के जरिए जानते हैं देवशयनी एकादशी 2022 कब हैं ? Kab Hai Devshayani Ekadashi 2022
देवशयनी एकादशी 2022 समय (Devshayani Ekadashi 2022 Timings)
- देव शयनी एकादशी 2022
- रविवार, 10 जुलाई 2022
- एकादशी तिथि प्रारंभ : 09 जुलाई 2022 अपराह्न 04:39 बजे
- एकादशी तिथि समाप्ति : 10 जुलाई 2021 दोपहर 02:13 बजे
एकादशी के व्रत को समाप्त किए जाने को पारण कहते हैं. एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है. एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना अति आवश्यक है.
देवशयनी एकादशी 2022 का राशियों पर क्या पड़ेगा, जानें यहां ? Kab Hai Devshayani Ekadashi 2022
- निर्जला एकादशी 2022 व्रत, जानें तिथि, मुहूर्त, व्रत विधि और महत्व
- कब है देवउठनी एकादशी 2022 । Dev Uthani Ekadashi 2022 Mein Kab Hai date