Kiss (चुंबन) के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about kiss in Hindi
प्रेम बयां करने का एक तरीका अधरों पर चुंबन किया जाना है. जिसे तकनीकी युग की भाषा में Lip kiss कहा जाता है. लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं की kiss के साथ प्यार के अलावा, कई वैज्ञानिक शोध, अध्ययन और विश्व रिकॉर्ड जुड़े हैं. चलिए आज हम Kiss (चुंबन) के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about kiss in Hindi के बारें में जानते है.
Kiss (चुंबन) के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about kiss in Hindi
- हॉर्मोन का रिलीज होना : जब हम किसी को kiss करते हैं तो हमारे शरीर में मौजूद अड्रेनलिन और नॉरअड्रेनलिन हॉर्मोन रिलीज होते हैं. यह हार्मोन हमारी ह्दय की गति को बढ़ाती है. इतना ही नहीं Kiss (चुंबन) करने से शरीर से शुगर विघटित होकर ऊर्जा देता है.
- मांसपेशियां की मेहनत : kiss करने के लिए केवल होंठो या अधर का इस्तेमाल नहीं होता हैं. kiss करने में हमारे चेहरे की 146 मांसपेशियां कसरत करती हैं.
- सेहत के लिए फायदेमंद है kiss : बहुत कम ही होग जानते होंगे कि kiss करने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. kiss करने से प्रति मिनट तीन से चार कैलरी बर्न होती है और हमें दर्द से भी मुक्ति मिलती हैं.
- किसिंग का वर्ल्ड रेकॉर्ड : दुनिया में करीब-करीब हर चीज का वर्ल्ड रेकॉर्ड है, तो भला Kiss इससे कैसे पीछे रह जाता. थाइलैंड के एक दंपति ने पूरे 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड्स तक एक दूसरे को kiss करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जो की दुनिया में सबसे अधिक समय तक Kiss करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड हैं.
- जिंदगी में कितनी बार किस करते हैं ? : एक शोध के अनुसार, आमतौर पर एक व्यक्ति अपने जीवन भर में 20 हजार 160 मिनट यानी करीब दो हफ्ते किस करने में बिताता है.
- kiss करने से शरीर में ऑटोसीन रिलिज होता है. जिससे दिमाग शांत रहता है.
इसे भी पढ़े :
- गर्भावस्था से जुड़े रोचक तथ्य
- बिस्कुट के बारे में रोचक तथ्य
- फेवीक्विक के बारे में रोचक तथ्य
- घुंघराले बालों से जुड़े रोचक तथ्य
- पोस्टमार्टम के बारे में रोचक तथ्य
- दिशा पाटनी के बारे में रोचक तथ्य