सेहत

मुंह के छालों से हैं परेशान? आराम पहुंचाएंगे ये 9 घरेलू उपाय

मुंह में होने वाले छालों को कोल्ड सोर, अल्सर (Mouth Ulcer) या तालू में होने वाला घाव (Canker Sores) के नाम से जाना जाता है.  यह घाव अमूमन जीभ, होंठों और उसके आसपास मुंह के अंदर होता हैं. छाले छोटे, गोल साइज के अल्सर जितने छोटे होते हैं. यह बेहद ही दर्द देने वाले होते है. यह एक प्रकार के संक्रामक वायरस के कारण होते हैं, जिसे हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस (Herpes Simplex Virus) कहते हैं. यदि मुंह की उचित साफ सफाई नहीं रखी गई तो यह मुंह से निकलने वाले तरल पदार्थ के कारण एक जगह से दूसरी जगह यह फैल सकते हैं. इसे ठीक होने में दो से तीन सप्‍ताह का समय लग जाता हैं. ऐसे में हम लेख के जरिए आपको कुछ घरेलू उपाय (Mouth Ulcer Home Remedies) बताए जा रहे हैं, जो आपको मुंह के छालों से तुरंत राहत दिला सकते हैं.

home-remedies-to-get-rid-of-mouth-ulcers
प्रतिकात्मक तस्वीर सोार्स सोशल मीडिया

Mouth Ulcer Home Remedies

1. मुंह के छाले दूर करने के लिए फिटकरी को जीभ पर दिन में 2 बार लगाएं. इससे दर्द में तुरंत राहत मिलेगी.

2. मुंह में सफेद छाले या फिर जीभ के छालों के दर्द से आराम पाने के लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे छालों पर लगाएं.

3. लौंग के तेल की 4 से 5 बूंदें अगर एक कप गर्म पानी में डाल कर कुल्‍ला करने से छालों के दर्द में बहुत राहत मिलती है.

4. दो चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर को एक कप गर्म पानी में डालकर एक चम्‍मच शहद के साथ कुल्‍ला किया जाए तो इससे जीभ के छालों से छुटकारा मिलता है. ऐसा दिनभर में दो से तीन बार करें.

5. दही हमारी बॉडी में प्रोबायोटिक्‍स को बूस्‍ट करता है और गुड बैक्‍टीरिया को बढ़ाता है. जिससे मुंह और जीभ पर छाले करीब-करीब बंद हो जाते हैं.

6. खाना खाने के तुरंत बाद यदि आप गुड को मुंह में रखते हैं तो इससे भी जीभ को छाले के दर्द से राहत मिलती है.

7. एक कप गुनगुने पानी में एक चम्‍मच सेंधा नमक मिलाकर मुंह में रखें और एक मिनट तक कुल्‍ला करने से छाले खत्म हो जाता है. ऐसा दिन भर में तीन से चार बार करें.

8. लहसुन की कली को पानी के साथ पीसकर उसमें थोड़ा-सा देसी घी मिलाएं. इस मिश्रण को अपने छालों पर लगाएं. इससे राहत मिलेगी.

9. अमरूद के ताजा पत्‍तों में कत्‍था लगाकर आप पान की तरह इन्‍हें चबाएं. ऐसा पांच बार दिन में करें.

ये भी पढ़ें – सर्दियों में चाहिये मुलायम और निखरी त्वचा तो घर पर ऐसे बनाएं मॉइश्चराइजर

Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का  लोकल न्यूज एप।

Google News पर हमें फॉलों करें.

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए