Education

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर | Griha pravesh invitation Card in Hindi

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर | Griha pravesh invitation Card in Hindi

स्वयं का घर होना एक मिडिल क्लास के इंसान के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है, यदि आपके पास स्वयं का घर है तो उसके लिए आपने या अपने पिताजी ने कठिन श्रम किया होगा। घर का निर्माण करने के बाद अच्छा सा मुहरत देख कर गृह प्रवेश पूजा की जाती है जिसके साथ स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया जाता है, जिसके लिए निमंत्रण पत्र भेजा जाता हैं। यदि आप भी अपने घर की गृह प्रवेश पूजा या स्वरूचि के लिए अपने परिवार के सदस्यों को निमंत्रण देना चाहते हैं तो इस लेख में आपको एक अच्छा सा और फ्रेश गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर (griha pravesh invitation card in hindi) मिल जाएगा।

 

 

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर – 1 | | Griha pravesh invitation Card in Hindi

प्रिय रविश जी,

मेरे नए घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आप को आमंत्रित करना मेरे लिए खुशी की बात है मेरे द्वारा लिए गए ने घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आपका से परिवार के साथ मंगल चरणों के आगमन पर हम बहुत खुश होंगे और विधि पूजा में आपकी उपस्थिति से हमें एक ऊर्जा भी मिलेगी |

आकांक्षी मुकेश कुमार और समस्त परिवार

दिनांक – 11/12/23
पता – 12, शालिनी रोड, कानपुर
समय – सायं 8 बजे
फोन नंबर – XXXXXXXXX

कृपा कर सपरिवार पधार कर हमें आशीर्वाद दें|

 

 

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर – 2

प्रिय प्रशांत कुमार जी,

आज बहुत हर्ष के साथ आपको बता रहा हूं कि पिछले 7 दिनों पहले से मकान बनकर तैयार हो चुका है और अब हम परिवार के उसमें शिफ्ट होने जा रहे हैं जिसके लिए घर पर ही ग्रह पूजा का आयोजन किया गया है इस आयोजन में प्रीतिभोज भी शामिल है|

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप सपरिवार पधार कर हमें नए घर में समृद्धि सुख और शांति के लिए आशीर्वाद दें|

आकांक्षी धीरज कुमार और सह परिवार

दिनांक – 12/12/2022
पता – 72, लक्ष्मण नगर, खंडवा

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर – 3

प्रिय मामा जी,
मेरे द्वारा लिए गए नए घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आपका सपरिवार के साथ मंगल चरणों के आगमन पर हम बहुत ज्यादा खुश होंगे और विधि पूजा में आपकी उपस्थिति से हमें एक उर्जा भी मिलेगी।

आकांक्षी – विकास दीक्षित और समस्त परिवार।

दिनांक – 10/08/2023
पता – 22, संगीता कॉलोनी, नई दिल्ली
समय – सायं 7 बजे
मोबाइल – 1234567890

कृपया करके सपरिवार पधार कर हमें आशीर्वाद दें।

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर – 4

प्रिय रतन लाल जी,

बहुत ही खुशी के साथ आपको सूचित कर रहा हूं की अब हम लोग अपने नए मकान पर शिफ्ट हो रहे हैं जिसके लिए हमने अपने मकान के गृह प्रवेश की विधि पूजा और प्रीतिभोज भी रखा हुआ है।

आपसे निवेदन है कि आप सब परिवार हमारे गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर पधारें और अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हमें आशीर्वाद प्रदान करें।

आकांक्षी – कमलेश और समस्त परिवार।

दिनांक – 10/02/2023
पता – 22 ऋषि नगर, बेतुल
समय: सायं 7 बजे
आकांक्षी – शक्ति सिंह और समस्त परिवार।
फ़ोन – xxxxxx

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर – 5

66, परिधि नगर
हेदराबाद.
दिनांक – 04/09/2023

प्रिय भाई प्रशांत,

आपको यह जानकार बड़ी ख़ुशी होगी कि अगले माह 04/09/2023 को मेरे मकान का विधिवत उद्घाटन होने जा रहा है और उसी दिन हम लोग गृह प्रवेश करेंगे, इस शुभ अवसर पर हमलोग आपको सपरिवार आमंत्रित करते हैं, आशा है कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर हमें कृतार्थ करंगे, हम आपकी प्रतीक्षा में रहेंगे। धन्यवाद

आपका मित्र
शेखर कुलकर्णी

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status