Gangaur Quotes in Hindi : साल 2023 में रंगों के पर्व होली के दिन से लेकर 24 मार्च तक गणगौर पर्व की धूम रहेगी। गणगौर पर्व पर राजस्थानी लोगों द्वारा अपनों को हार्दिक बधाई सन्देश भेजे जायेंगे। इसी क्रम में हम आपके लिए लेकर आएं हैं Gangaur Quotes in Hindi और गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश
Gangaur Quotes in Hindi:-गणगौर पर्व नजदीक आ चुका हैं। जिसको लेकर गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला होली के दिन से ही शुरू हो जाता है। गणगौर उत्सव साल 2023 में 24 मार्च को मनाया जाएगा। खास बात यह है कि, यह पर्व 18 दिन का पर्व होता है जो कि होली के दूसरे दिन यानि की 8 तारीख से शुरु हो जाएगा। इस पोस्ट के जरिए हम आपको गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं दिए जाने वाली सामग्री उपलब्ध कराएंगे, जिसे आप अपने ईष्ट मित्रों और परिजनों को भेज सकते है। हम बखूबी जानते है कि गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं वाले मैसेज खोज कर भेजना कितना मुश्किल हो जाता है, इस लेख में हम आपकी इसकी समस्या का हल लेकर आएं है। इस लेख में आपको गणगौर से जुड़े गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं विश्स, कोट्स सब मिल जाएंगे।
इस लेख में आपको Happy Gngaur से जुड़ी करीब-करीब सभी समाग्री मिलेगी। वहीं Gangaur Wishes in Hindi भी आपको इस लेख में मिलेगा। नेट पर जो सामग्री उपलब्ध है वह अंग्रेजी में ज्यादा है, इसलिए इस लेख में हम आपके लिए Gangaur Wishes in Hindi लेकर आएं है जो आप अपने परिजनों के साथ सांझा कर सकते है। यह संदेश भेजने का असर यह होगा कि आपके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आएगी। Gangaur wishes Quotes in Hindi के साथ ही हमने इस लेख में Gangaur quotes को लेकर भी कन्टेंट जोड़ा है क्योंकि इस दिन ना सिर्फ विश्स बल्कि कोट्स भेजने का सिलसिला भी चलता है, इसलिए खास मातृ भाषा में gangaur quotes in hindi इस लेख में आपको मिल जाएगा।साथ ही साथी गणगौर पर्व की शुभकामनाएं के आधार पर भी इस लेख को तैयार किया गया है। इस लेख को पूरा पढ़े और बहतरीन गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं वाले कन्टेंट का अधिक से अधिक उठाएं।
Happy Gangaur Quotes in Hindi
Table of Contents
“आस्था, प्रेम और पारिवारिक सौहार्द के प्रतीक त्योहार गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं…।”
चंदन की खुशबू, फागुन की बहार आप सभी को मुबारक हो गणगौर का त्यौहार
आया रे आया गणगौर का त्यौहार है आया संग में खुशियां और प्यार है लाया गणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें
जो पूजे गणगौर गाये गीत “बाड़ी वाला खोल किवाड़ी ऐसी कन्या चाहिए मुझे सुन्दर, सुशिल और मारवाड़ी
“हर दम खुशियां हो साथ कभी दामन न हो खाली हम सब की तरफ सेविश यू हैप्पी गणगौर…।”
“गणगौर के प्यारे रंग आपके जीवन और दिल को खुशियों और उल्लास से भर दे. गणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें …।”
माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे आपको गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें …।”
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरतें पूरी हो आपकी आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं…।”
Gangaur Wishes in Hindi | गणगौर शुभकामनाएं हिंदी में
व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया, हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया. गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें
गणगौर है उमंगो का त्यौहार फूल खिले है बागों में फागुन की है फुहार दिल से आप सब को हो मुबारक प्यारा ये गणगौर का त्यौहार
“खेलण दो गणगौर ,भँवर म्हाने खेलण दो गणगौर.. लोकपर्व गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं …।”
“चाँद की चाँदनी शरद की बहारफूलों की खुशबू अपनों का प्यार मुबारक हो आपको गणगौर का त्योंहार सदा खुश रहें आप और आपका परिवार हैप्पी गणगौर…।
हाँजी म्हारे आँगन कुओ खिनयदो हिवड़ा इतरो पानी हाँजी जुड़ो खोलर न्हावा बेठी ईश्वरजी री रानी हाँजी झाल झलके झुमना रल के बोले इमरत बानी हाँजी इमरत का दो प्याला भरिया कंकुरी पिगानी
हर दम खुशियां हो साथ कभी दमान न हो खाली हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी गणगौर
Gangaur Quotes in Hindi | गणगौर शुभकामनाएं
“गौर गौर गणपति, ईसर पूजे पार्वती,पार्वती के आला टिका, गौर के सोने का टिका,माथे है रोली का टिका,टिका दे चमका दे राजा राजना वरत करे. गणगौर माता की जय हार्दिक शुभकामनाएँ.
रणुबाई रणुबाई रथ सिनगारियो तो को तो दादाजी हम गोरा घर जांवा जांवो वाई जावो बाई हम नहीं बरजां लम्बी सड़क देख्या भागी मती जाजो
“गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी, बाहर ऊबी थारी पूजन वाली .. गणगौर माता की जय हार्दिक शुभकामनाएँ…।”
पल पल सुनहरे फूल खिले कभी न हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे गणगौर पर हमारी यही शुभकामना.
गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी, बाहर ऊबी थारी पूजन वाली….!! गणगौर माता की जय हार्दिक शुभकामनाएँ
ऊंचो चोड्यो चोखण नो जल, जमुना रो नीर मंगावो जी राज, जखे ईश्वर तापेड़ियां बाकी राण्या ने गौर पूजाओ जी राज। गौर पूजन ता लूकेबे शायह या जोड़ी अबछल रखो जी राज, सदाचल राखो जी राज।
मेहंदी की खुशबू पिया का प्यार चांद का इंतजार हो उसको जल्दी दीदार.. ईश्वर हम सभी पर कृपा करें। हैप्पी गणगौर
गणगौर पर्व की शुभकामनाएं | Gangaur Wishes In Hindi
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं दे जाए इतनी खुशियां ये गणगौर आपको कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं आपको और आपके परिवार को गणगौर की बहुत-बहुत शुभकामनायें
मैं साँझ ओर तू मेरी भोर बन जाए प्यार की डोर के हम छोर बन जाए मुहब्बत की नई मिसाल हो ज़माने में मैं बनू शंकर तू मेरी गणगौर बन जाए
राजस्थानी संस्कृति की ओजस्विता से परिपूर्ण त्यौहार गणगौर की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
- Gangaur Geet Lyrics in Hindi | गणगौर गीत लिखे हुए हिंदी में
- गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश और स्टेटस [2023]
- Gangaur 2023 : गणगौर उत्सव, गौरी तृतीया, गौरी तीज 2023
- गूगल मेरी शादी कब होगी कैलकुलेटर | Google Meri Shadi Kab Hogi
FAQ’s Gangaur Quotes in Hindi 2023
Q. गणगौर का उपवास किस के द्वारा रखा जाता है?
Ans. गणगौर पूजा का उपवास विवाहित और अविवाहित महिलाओं द्वारा रखा जाता है।
Q. गणगौर पर्व पर कितने दिनों का उपवास रखा जाता है?
Ans. गणगौर पर्व पर 18 दिनों का उपवास रखा जाता है जो कि होली के दूसरे दिन से शुरु होता है जो कि गणगौर पूजा तक चलता है।
Q. गणगौर का त्योहार भारत के कौन से राज्य में सबसे ज्यादा धूमधाम के साथ मनाया जाता है?
Ans. गणगौर का त्योहार भारत के राज्यस्थान में सबसे ज्यादा धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
Q. कौन सी तिथि के दिन गणगौर का त्योहार मनाया जाता है?
Ans. गणगौर का त्योहार चैत्र माह की तृतिया तिथि के दिन मनाया जाता हैl
Q. गणगौर का पर्व कितने दिन का होता है?
Ans. गणगौर का पर्व 18 दिन तक के लिए मनाया जाता है।