Newsहिंदी लोक

गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश और स्टेटस [2023]

2023 Happy Gangaur Wishes Status  In Hindi – में आप पढ़ेंगे गणगौर 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश और स्टेटस, शायरी. Gangaur Caption, Festival Gangaur  Messages, Images, Greetings, Posters.

आज की पोस्ट राजस्थान और मध्यप्रदेश में बड़े ही उल्लास के साथ मनाये जाने वाले त्योहार गणगौर से जुड़ा हुआ हैं. इस दिन सुहागिन स्त्री और कुंवारी कन्याएं भगवान शिव और माता पार्वती के रूप इसर गौरी की पूजन कर पति की दीघार्यु की कामना करती है.

राजस्थान में इस पर्व को लोकोत्सव के रूप में हजारों दशकों से मनाया जाता रहा हैं. इस दिन विवाहित व कुंवारी सभी आयु वर्ग की सुहागिन महिलाएं माता गणगौर की पूजा करती हैं. और अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं.

gangaur-2023-wishes-status-in-hindi
Gangaur Festival in Hindi

गणगौर पूजा 2023 में कब हैं – Gangaur Puja 2023 Mein Kab Hai 

गणगौर व्रत 2023 में 15 मार्च से शुरू होगा। यह 15 दिनों तक चलेगा. इस दिन भगवान शंकर ने अपनी अरद्धागिनी पार्वती को तथा पार्वती ने तमाम स्त्रियों को सौभाग्य का वर दिया था.

होली के दूसरे दिन से शुरुआत हो जाती हैं माता गणगौर की पूजा और सोलह दिनों तक विवाहित व अविवाहित महिलाये प्रतिदिन ईसर-गणगौर को पूजती हैं. गणगौर का पर्व चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है.

यह पर्व विशेष तौर पर केवल विवाहित व अविवाहित महिलाओं के लिए होता है. इस दिन देवो के देव महादेव ने माता पार्वती जी समेत समस्त स्त्री-समाज को सौभाग्य का वरदान दिया था. आज के दिन सुहागन स्त्रियाँ अपने पति की दीर्घायु होने की मंगलकामना करती हैं. इस पर्व पर  सुहागिनें दोपहर तक व्रत रखती हैं. गणगौर गीत गाती हैं पूजा-पाठ कर हर्षोल्लास के साथ मनाती.

तो आईये अब शुरू करते हैं हमारे ”  Gangaur Quotes Images, Greetings, Posters.” के पोस्ट की और अपनों को Share करे WhatsApp  Facebook and Instagram गणगौर पर शुभकामनाएं सन्देश और स्टेटस, शायरी को, और एक दुसरे को मंगलकामना बधाई दे गणगौर के इस त्योहार पर.

“राजस्थानी संस्कृति की ओजस्विता से परिपूर्ण त्यौहार गणगौर की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ…।”


“आस्था, प्रेम और पारिवारिक सौहार्द के प्रतीक त्योहार गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं…।”


“हर दम खुशियां हो साथ कभी दामन न हो खाली हम सब की तरफ सेविश यू हैप्पी गणगौर…।”


“आप सभी को पावनपर्व गणगौर महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं….।”


“गणगौर के प्यारे रंग आपके जीवन और दिल को खुशियों और उल्लास से भर दे. गणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें …।” 


“आया रे आया गणगौर का त्यौहार आया संग में खुशियां और प्यार है लाया गणगौर का त्यौहार है गणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें …।”

gangaur-2023-wishes-status-in-hindi
Gangaur Festival in Hindi

“माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे आपको गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें …।”


“एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं…।”

gangaur-2023-wishes-status-in-hindi
Gangaur Festival in Hindi

“खेलण दो गणगौर ,भँवर म्हाने खेलण दो गणगौर.. लोकपर्व गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं …।”


“व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें…।”


“चाँद की चाँदनी शरद की बहारफूलों की खुशबू अपनों का प्यार मुबारक हो आपको गणगौर का त्योंहार सदा खुश रहें आप और आपका परिवार 2021 हैप्पी गणगौर…।”


“गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी, बाहर ऊबी थारी पूजन वाली .. गणगौर माता की जय हार्दिक शुभकामनाएँ…।”

Best Gangaur Quotes Images, Greetings

gangaur-2023-wishes-status-in-hindi
Gangaur Festival in Hindi

“आया रे आया गणगौर का त्यौहार है आया संग में खुशियां और प्यार है लायागणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें…।”


“चंदन की खुशबू, फागुन की बहार आप सभी को मुबारक हो गणगौर का त्यौहार…।”


“देवी गौरी आपके जीवन में शांति, समृद्धि, खुशियाँ और अच्छे स्वास्थ्य का प्रसार करें। गणगौर की शुभकामनाएं…।”


इसे भी पढ़े :

हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status