हिंदी लोक

दोस्ती पर शायरी – Friendship Day Shayari in Hindi 2023

Friendship Day Shayari in Hindi: फ्रेंडशिप डे प्रतिवर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को उत्साह से मनाया जाता हैं। यह दिन दोस्तों और दोस्ती के प्रति सम्मान देने का दिन हैं। दोस्ती का रिश्ता एक सबसे पवित्र माना जाना जाता है। इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता हैं। इस रिश्ते को मनाने और मजबूत बनाने के लिए ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं। पोस्ट में हमारे द्वारा  dosti shayari का संग्रह दिया गया है। जिसका इस्तेमाल कर आप अपने सच्चे दोस्त के प्रति अपनी भावनाओं और प्यार व्यक्त कर सकते हैं।

friendship-day-shayari-hindi
Friendship Day Shayari in Hindi

एक सच्चा दोस्ती का रिश्ता सगे भाई से भी बढ़कर होता है। किसी भी इंसान के जीवन में मूल्यवान भूमिका निभाने वाले दोस्तों के प्रति आभार प्रकट करने के उद्देश्य से फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं। यह दिन दोस्तों और दोस्ती के लिए समर्पित होता है। यह एक अवसर होता है, जिस दिन लोग अपने सबसे अच्छे दोस्त के लिए प्यार और भावनाओं को व्यक्त करते हैं और हर परिस्थिति में उसका साथ निभाने का वादा करते हैं।

 

 

फ्रेंडशिप डे अपनी दोस्ती को सम्मान देने और अपने दोस्त को विशेष महसूस कराने का दिन है। तो क्यों न इस दोस्ती के दिन (Friendship Day) हम भी अपने दोस्त को खास महसूस कराने के लिए कोई खूबसूरत फ्रेंडशिप डे बधाई शायरी या संदेश भेजें।

इस पोस्ट में हम “35+ फ्रेंडशिप डे हिंदी शायरी” शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्त को भेजकर उसे यह महसूस करा सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं।

मित्रता दिवस पर शायरी, दोस्ती पर शायरी – Friendship Day Shayari in Hindi 2023

Table of Contents

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023 शायरी इन हिंदी, फ्रेंडशिप डे पर शायरी, फ्रेंडशिप डे की शायरी, फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश, मैसेज, एसएमएस, विशेस, कविता, कोट्स हिंदी में, मित्रता दिवस पर शायरी, सच्ची दोस्ती पर शायरी, फ्रेंडशिप डे स्पेशल शायरी संग्रह हिंदी में।

Happy Friendship Day Shayari, Quotes, Messages, Sandesh, Anmol vichar, SMS, Wishes, Status, Greetings, Sayings in Hindi, Best Friendship Day 2023 Hindi Shayari, Shayari on Friendship Day for best Friends in Hindi, Friendship day par shayari, Dosti par shayari, Mitrta diwas par shayari, Dost ko wish karne ke liye shayari, Friendship day love sms in hindi, Friendship day 2023 special shayari collection in hindi.

Happy Friendship Day 2023

जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।

फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी

दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं,
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं।

फ्रेंडशिप डे पर शायरी

आसमान हमसे अब नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।

Heart Touching Friendship Day Shayari in Hindi

तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं।

Friendship Day Sad Emotional Shayari in Hindi

कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।

Shayari on True Friendship in Hindi

तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।

Happy Friendship Day Shayari for Best Friends in Hindi

कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी,
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।

Friendship Day 2 Line Shayari in Hindi

जिंदगी लंबी है तो बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।

Shayari for Friendship Day in Hindi

ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती।

दोस्ती पर शायरी

रिश्तो की डोर कमजोर होती है,
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है।

Dosti Shayari for Boys and Girls in Hindi

होगा अफ़सोस जब हम न होंगे,
तेरी आँखों से आंसू कम न होंगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे।

दोस्त के ऊपर शायरी

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।

Friendship Day Shayari in Hindi Language

कोई कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबर होते हैं।

सच्चे दोस्त की शायरी

आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका यह तो अकेला रह जाएगा।

जुदाई पर शायरी

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

दोस्त के लिए दुआ शायरी

आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिल कदम चूमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे यह दुआ है मेरी।

फ्रेंडशिप डे फनी (Funny) शायरी इन हिंदी

सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,
मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
तभी जब दुनिया में कम ना हो।

सच्ची मित्रता पर शायरी

सब लोग मंजिल को मुश्किल मानते हैं,
हम तो मुश्किल को मंजिल मानते हैं,
बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में,
जिंदगी को दोस्त और हम तो को जिंदगी मानते हैं।

दोस्ती का उसुल शायरी

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सबकुछ कबूल है।

फ्रेंडशिप डे पर दिल को छू जाने वाली शायरी

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।

Friendship Day Romantic Love Shayari in Hindi

कशिश भी है एक अलग खूमार भी है,
तेरे मेरे दरमियां दोस्ती है और प्यार भी है,
कितनी खूबसूरत है जिंदगी मेरी,
प्यार से दोस्ती है और दोस्त से प्यार भी हैं।

दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो

किस हद तक जाना है ये कौन जानता हैं,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता हैं,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता हैं।

फ्रेंडशिप डे हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी

दोस्त, आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।

सच्ची दोस्ती पर शायरी

फूलों की वादी में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आंगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा।

फ्रेंडशिप डे पर रोमांटिक शायरी

ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा यार आए तो जम के बरस,
पहल न बरस कि वो आ ना सके,
फिर इतना बरस कि वो जा ना सके।

Shayari on Friendship Day in Hindi for Girlfriend and Boyfriend

ऐ दोस्त जिंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना,
दिल की कोई भी बात हमसे कभी मत छुपाना,
साथ चलना मेरे तुम सुख दुःख में,
भटक जाऊं मैं जो कभी सही रास्ता दिखलाना।

Friendship Day Beautiful Shayari in Hindi

ऐसा नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
खता सिर्फ इतनी कि हम बताते नहीं,
दोस्ती/रिश्ता आपसे अनमोल है हमारे लिए,
समझते है इसलिए जताते नहीं।

फ्रेंडशिप डे की शुभकामना शायरी

ना रहे कोई गिला-शिकवा इतनी वफा देंगे,
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगें,
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम,
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे।

फ्रेंडशिप डे के लिए शायरी

जो दिल के हो करीब उसे रूसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।

Friendship Day SMS in Hindi

याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने नहीं देंगे,
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नहीं देंगे,
एक दो एसएमएस करते रहना,
वरना रात को हम सोने नहीं देंगे।

दोस्त की याद शायरी

वक्त मिले तो हमें भी याद कर लेना,
पल-पल ना सही दिन में एक बार याद कर लेना,
दोस्त होंगे आपके हजार पर हम भी उनमे से एक है,
इतना याद कर लेना।

फ्रेंडशिप डे की बधाई शायरी

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

फ्रेंड के लिए शायरी

गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं।

खुदा से दोस्त के लिए दुआ शायरी

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

Friendship Day Shayari for Whatsapp in Hindi

आपसे मिलने की चाहत हमेशा रहेगी,
आपको भूलकर ये जिंदगी ना रहेगी,
आपसे हमारी दोस्ती तब तक रहेगी,
जब तक ये दुनिया सलामत रहेगी।

आपको एक बहुत ही हैप्पी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं। हम आपके लिए रब से दुआ करेंगे की आपका दोस्त हमेशा आपके साथ रहे और आपकी दोस्ती का बंधन और मजबूत बनें।

निष्कर्ष,

हम उम्मीद करते हैं कि आपको फ्रेंडशिप डे पर शायरी पसंद आएँगी। अगर पसंद आये तो आप इन शायरियों के माध्यम से अपने सच्चे दोस्त के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और उसे महसूस करा सकते है कि वो आपके लिए कितना खास हैं।

साथ ही आप इन “फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश, शायरी” का इस्तेमाल अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देने के लिए भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए