- लाखों रु का गबन करने वाला पूर्व बैंक प्रबंधक गिरफ्तार
- असिस्टेंट प्रबंधक की तलाश में बिहार जाएगा दल
nagda news। बैंक ऑफ इंडिया के लाभांश की राशि में से लाखों रु का गबन करने वाले बैंक के पूर्व प्रबंधक को पुलिस ने बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रबंधक को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब एक अन्य आरोपी व बैंक के पूर्व असिस्टेंट प्रबंधक की तलाश कर रही है।
यह मामला पांच वर्ष पुराना है। दोनों अधिकारी तीन वर्ष से फरार थे। पुलिस के मुताबिक 18 मई 2018 को बैंक के तात्कालीन शाखा प्रबंधक अभिषेक पिता नरेंद्र अग्रवाल ने मंडी पुलिस थाने में एक शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि वर्ष 2015 से 2017 के मध्य पदस्थ रहे प्रबंधक एनसी विश्वास द्वारा लगभग 20 से 30 लाख का गबन किया है।
इस गबन में बैंक के तात्कालीन असिस्टेंट प्रबंधक अभिलाष कुमार भी शामिल है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों अधिकारी के खिलाफ भादवी की धारा 420 में प्रकरण दर्ज किया था। इधर बैंक के झोनल कार्यालय से दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। तब से यह दोनों अधिकारी फरार थे।
nagda news : शासन को 6 लाख का चूना लगाने वाला ठेकेदार तीन साल बाद गिरफ्तार
मंडी पुलिस ने बुधवार को पूर्व बैंक प्रबंधक विश्वास के निवास स्थान विद्यापति कॉलोनी उज्जैन में दबिश और पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार कर गुरुवार को नागदा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया। अब पुलिस असिस्टेंट प्रबंधक कुमार की तलाश कर रही है। कुमार मूल रुप से बिहार का निवासी है। इसलिए पुलिस का एक दल शीघ्र बिहार जाएगा। पुलिस कुमार का बिहार का पता निकाल रही है।
कैसे किया गबन
बैंक के सूत्रों के मुताबिक तात्कालीन प्रबंधक विश्वास ने अपने कार्यकाल में नागदा शाखा में लगभग आधा दर्जन फर्जी खाते खुलवाए। इन खाते में बैंक के लाभांश की राशि जमा कि गई और उसे निकाली। यह राशि लगभग 20 से 30 लाख के मध्य है।
जब 2018 में यह मामले सामने आया तो बैंक ने समस्त खाते की जांच पड़ताल की और प्रबंधक को तत्काल सस्पेंड कर दिया। जांच में उक्त खातेदारे का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। बीना केवाईसी केयह खाते खोले गए थे।
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप