
फिटकरी के हैरान कर देने वाले चमत्कारी फायदे । Fitkari k heran kar dene wale 32 chamatkari fayde in hindi । फिटकरी के फायदे Alum (Fitkari) Benefits in Hindi
मटमैले पानी काे कांच की तरह साफ करना हो या आफ्टर शेव लोशन के लिए इस्तेमाल करना हो, फिटकरी के ये उपयोग आप में से कई लोगों ने देखे, सुने आजमाएं होंगे. पारदर्शी पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार के रोगों के लिए एक रामबाण चीज हैं. यही कारण है कि, न्यूजमग.इन के इस लेख में हम आपको फिटकरी के हैरान कर देने वाले 32 चमत्कारी फायदे बता रहे हैं, जिनके बारे में आपने इससे पहले शायद ही सुना होगा. लेख में बताए जाने वाले फिटकरी के फायदे महज घरेलू उपाय है, जो केवल समस्या में निजात दिला सकते हैं. इसे किसी समस्या का उपचार नहीं कहा जा सकता. किसी भी बीमारी का पूर्ण उपचार चिकित्सकों के परामर्श पर ही निर्भर करता है.

फिटकरी क्या है? – What is Alum in Hindi
फिटकरी एक बेरंग रसायानिक पदार्थ है, जो एक पारदर्शी होता है. इसका रासायनिक नाम पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट है. जिसे अंग्रेजी में एलम कहते है. सामान्य से दिखने वाले इस पारदर्शी पदार्थ में बहुत से औषधीय गुण मौजूद होते हैं. जिनके कारण फिटकरी का महत्व चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत ही अहम है. इसमें एंटीबायोटिक गुण मतलब सूक्ष्म जीवों को नष्ट करने वाला, एंटी-ट्राइकोमोनस गुण यानी प्रोटोजोवल इन्फेक्शन को खत्म करने वाला और एस्ट्रिंजेंट अर्थात संकुचन पैदा करने वाला गुण मौजूद होता है.
फिटकरी के हैरान कर देने वाले चमत्कारी फायदे – Benefits of Alum in Hindi
लेख के इस भाग में हम शारीरिक समस्याओं में फिटकरी के फायदे बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं:
1. दांतों के स्वास्थ्य को बनाए रखे : दांतों में कैविटी और इस कैविटी के कारण दांतों के क्षय की समस्या काफी आम है. फिटकरी के उपाय इस समस्या से राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं. अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक शोध से यह बात पता चली है कि ,फिटकरी का दांतों पर नियमित उपयोग दांतों पर जमा होने वाली कैविटी को नष्ट करता है.
2. तन की दुर्गन्ध हटाए : तन की दुर्गन्ध हटाने के लिए भी फिटकरी रामबाण पदार्थ है. एक शोध में माना गया कि फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल (बैक्टीरिया को नष्ट करने वाला) गुण पाया जाता है. जो तन की दुर्गन्ध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करता है. फिटकरी को पानी में डालकर नहाने से तन की दुर्गंध नहीं आती है.
3. माउथवाश एक कारगर : टर्की की गाजी यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक शोध से इस बात की पुष्टि होती है, कि फिटकरी दांतों पर जमा प्लाक को हटाने के साथ ही लार में उपस्थित हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने में भी मदद करती है. फिटकरी के गुण माउथवाश के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं, लेकिन इसे पीना नहीं है हैं.
4. बुखार, खांसी और अस्थमा : फिटकरी का उपयोग बुखार, खांसी और अस्थमा जैसी बीमारी फिटकरी एक रामबाण दवा है. इसका उपयोग खांसी, काली खांसी, अस्थमा और मलेरिया व थायराइड फीवर में सकारात्मक रिजल्ट देता है. इसे सीधे पीने की बजाए चिकित्सकों से परामर्श लेना चाहिए.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
5. यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन : एक रिपोर्ट के अनुसार, फिटकरी मूत्राशय से होने वाले भारी रक्तस्राव को रोकने में कारगर रासायनिक पदार्थ है. फिटकरी के लाभ यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन में भी मदद करते हैं. फिटकरी का पानी बनाने के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा डालें और कुछ देर बाद उसे निकालकर पानी पीने से यूरिनरी इन्फेशन खत्म हो जाता है.
6. जुओं से दिलाए छुटकारा : फिटकरी के फायदे बालों के लिए भी बेहद ही उपयोगी साबित होती है. जुएं बालों की एक आम समस्या हैं. शोध में पाया गया है कि जुओं से राहत पाने के लिए पेस्ट के रूप में फिटकरी का उपयोग स्कैल्प पर करना लाभदायक होता है.
7. कटने और घाव भरने के लिए : फिटकरी में घाव भरने का गुण भी पाया जाता है. इस कारण मामलू काटने और छोटे घावों को साफ करने व भरने के लिए भी फिटकरी के लाभ असरदार साबित हो सकते हैं. जैसे हैयर सेलून में दाढ़ी बनाने के दौरान चेहरा पर ब्लैड लग जाने पर इस पर फिटकरी लगाई जाती है. यह रक्त स्त्राव होने से रोकता है.
8. मुंहासों के लिए : फिटकरी के उपयोग से चेहरे के मुंहासों की समस्या में भी जल्द राहत मिल सकती है. इस बात का प्रमाण इंटरनेशनल जर्नल ऑफ वूमेंस डर्मेटोलॉजी के शोध में मिलता है. जिसमें उल्लेख है कि, फिटकरी अपने एस्ट्रिंजेंट गुण के कारण यह रोम छिद्रों में कसाव लाने का काम कर सकता है. जिससे चेहरे के मुंहासे जल्द खत्म हो जाते हैं.
9. झुर्रियां घटाएं और बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करे : फिटकरी से संबंधित एनसीबीआई के एक शोध के मुताबिक यह एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट का काम करती है. यह त्वचा में कसाव लाकर रूखी, बेजान और लटकी त्वचा को ठीक करने में सहायता करता है.
10. एक्जिमा और खुजली : फिटकरी के लाभदायक गुण एक्जिमा और खुजली जैसी त्वचा से संबंधित समस्याओं में भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. शोध की मानें तो फिटकरी कई प्रकार के शारीरिक रोगों के साथ ही एक्जिमा (त्वचा रोग का एक प्रकार) और प्यूरिटिस (खुजली) की समस्या में लाभकारी प्रभाव प्रदर्शित कर सकती है.
11. महिलाओं के आंतरिक अंगों के लिए : फिटकरी का उपयोग महिलाओं के आंतरिक अंगों की कसावट के लिए भी किया जाता है. फिटकरी के पानी से योनी को सप्ताह में दो दिन धोने से जल्द ही कसावट आती है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न : क्या गुनगुने पानी में फिटकरी डालकर पीना फायदेमंद है?
उत्तर : बता दें कि पानी को साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल होता रहा हैृ इसके लिए पानी में फिटकरी का टुकड़ा डाल दिया जाता है और फिर बाद में पानी को छान कर पीने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता हैृ
प्रश्न : क्या फिटकरी का पानी पीना फायदेमंद है?
उत्तर : फिटकरी का पानी पीने से क्या होता है? इसके लिए चुटकी भर फिटकरी को कुछ देर पानी में डालकर फिर उस पानी को छानकर पिया जा सकता है.
प्रश्न : क्या फिटकरी और शहद साथ में ले सकते हैं?
उत्तर : फिटकरी और शहद मिलाकर चाटने से अस्थमा और खांसी की समस्या में राहत मिलती है.
प्रश्न : फिटकरी की तासीर कैसी होती है?
उत्तर : फिटकरी की तासीर गर्म होती है.
प्रश्न : क्या हम फिटकरी खा सकते हैं? क्या यह सुरक्षित है?
उत्तर : चिकित्सकों द्वारा फिटकरी को सीधे खाने की सलाह नहीं दी जाती, हां, इसके पानी का सेवन जरूर किया जा सकता है, जिसकी जानकारी हमने ऊपर लेख में दे दी है.