News

घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने का सबसे आसान तरीका

घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने का सबसे आसान तरीका । Easy Ways To Make Liquid Sindoor At Home

हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए सिंदूर का जान से भी अधिक कीमति होता है. कारण यह उनके दापत्य जीवन का प्रतिक होता है. हिंदू विवाहिता प्रतिदिन सिंदूर लगाती हैं. पूजा-पाठ, तीज-त्योहार में शामिल होने पर तो विवाहित हिंदू महिलाओं के लिए सिंदूर लगाना बेहद ही अनिवार्य ही होता है. सिंदूर का उपयोग महिलाओं का सौंदर्य और आकर्षण भी बढ़ता है. सिंदूर लाल, नारंगी, और मरून रंगों में उपलब्ध होता है. यह ड्राई या लिक्विड फ़ॉर्म में मिलता है. लिक्विड सिंदूर का इस्तेमाल आसान होने के कारण आजकल की व्यस्त महिलाएं बहुत अधिक पसंद कर रही है.

बाजार में मिलने वाले ज़्यादातर सिंदूर में हानिकारक रसायन मौजूद होते हैं जिनके कारण आपके बाल झड़ सकते हैं, आपको संक्रमण हो सकता है और सिर दर्द की परेशानी बनी रह सकती है. घर पर प्राकृतिक सामग्रियों से सिंदूर बनाकर हर तरह की समस्या से बचा जा सकता है. इसे बनाने के तरीके के बारे में हम आपकाें लेख के जरिए बता रहे हैं.

पहला तरीका

घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने कि लिए आपको नीचे बतायी गई सामग्रियों की ज़रूरत पड़ेगी।

  • विटामिन ई कैप्सूल
  • एलोवेरा जेल
  • गुलाबजल
  • ड्राई सिंदूर
  • काँच की प्याली

iquid sindoor

विधि

सबसे पहले आप काँच की कटोरी में एक चम्मच ड्राई सिंदूर लें. अब इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं. इस पेस्ट में एक या दो विटामिन ई कैप्सूल भी मिलाएं. यदि आप इसे पतला बनाना चाहती हैं तो इसमें थोड़ा गुलाबजल मिलाकर इसे पतला कर लें. गुलाबजल की जगह पानी का भी उपयोग कर सकती है. अब इसमें काँच की किसी ख़ाली शीशी या कंटेनर में भरकर रख दें. होममेड लिक्विड सिंदूर तैयार है.

दूसरा तरीका

सामग्री

  • चूना –1/4 चम्मच
  • हल्दी – एक चम्मच
  • गुलाब की पंखुड़ी –15-20
  • गुलाबजल – आवश्यकतानुसार
  • काँच की प्याली

iquid sindoor

विधि

सबसे पहले आप काँच के बाउल में सभी सामग्रियों को मिला लें और पेस्ट की तरह बना लें. ऐसा करने से लाल रंग लिक्विड सिंदूर रेडी हो जाएगा. सूखने के बाद इसका रंग संतरी भी हो सकता है. सूखने पर आवश्यकतानुसार गुलाबजल या पानी मिलाकर इसे पतला कर लें और काँच की बोतल या लिक्विड सिंदूर की ख़ाली बोतल में भरकर रख लें. जब भी ज़रूरत हो सिंदूर स्टिक के सहारे लगाएँ.

ध्यान रखने योग्य टिप्स

  • लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए उपयोग किए गए विटामिन ई कैप्सूल, एलोवेरा जेल, ड्राई सिंदूर और गुलाबजल की एक्स्पाइरी डेट ज़रूर चेक कर लें.
  • सिंदूर से किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट्स ना हों, इसके लिए ड्राई सिंदूर के रूप में हमेशा हर्बल सिंदूर को चुनें.
  • बार-बार इस्तेमाल के कारण कई बार लिक्विड सिंदूर जल्दी सूखने लगता है. ऐसे में इसमें गुलाबजल, नारियल तेल, एलोवेरा जेल या पानी मिलाकर इसे दोबारा उपयोग के लायक़ बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़े :

सिंदूर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पति पर आ सकता है ये संकट 

सिंदूर का पेड़ भी होता है ? यह सुन आपको आश्चर्य होगा

मांग में सिंदूर लगाने का फायदा। mang main sindoor lagane ka fayda

मांग में सिंदूर लगाने का फायदा। mang main sindoor lagane ka faydaReader Interactions

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status