Newsधर्म

Durva Ashtami 2022 – दूर्वा अष्टमी व्रत 2022 की जानकारी

दोस्तों हिंदू धर्म में व्रत और त्योहारों का बेहद ही अधिक महत्व हैं. हम इस पोस्ट में हम दूर्वा अष्टमी व्रत (Durva Ashtami Vrat 2022) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे. हिन्दू धर्म में दूर्वा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. दूर्वा जिसे हम सब दूव घास या दूर्वा घास भी कहतें हैं, को अत्यंत ही पवित्र माना गया है. अधिकांश व्रत, त्यौहार और पूजन में दूर्वा का प्रयोग किया जाता है. यह भगवान गणेश का मुख्य आहार है.

हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन के समय भगवान श्री विष्णु कूर्म अवतार या कच्छप अवतार में मंदराचल पर्वत को अपने पीठ पर धारण किये हुए थे. मंदराचल पर्वत के घर्षण के कारण श्री विष्णु की जंघा से कुछ रोम निकल कर समुद्र में गिर गए. अमृत के प्रभाव से ये रोम दूर्वा के रूप में पृथ्वी में उत्पन्न हुए.इस कारण से ही दूर्वा को अत्यंत ही पवित्र माना गया है.दूर्वा अष्टमी व्रत में दूर्वा की पूजा आराधना की जाती है.चलिए अब हम पोस्ट के जरिए जानतें साल 2022 में दूर्वा अष्टमी व्रत कब है? (Durva Ashtami Vrat 2022) हैं.

Durva Ashtami 2022 – दूर्वा अष्टमी व्रत 2022

दूर्वा अष्टमी व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है. साल 2022 में दूर्वा अष्टमी व्रत 03 सितम्बर 2022, दिन शनिवार को है.

दूर्वा अष्टमी व्रत 2022 तारीख 03 सितम्बर 2022, शनिवार
Durva Ashtami Vrat 2022 Date 03 September 2022, Saturday

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status