Diwali Status in Hindi, Diwali Hindi Wishes, SMS, Quotes, (दीवाली हिंदी स्टेटस) दीपावली के लिए हिंदी में स्टेटस, Best Diwali Hindi Status, Happy Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp & Facebook with Images.
” हमारी newsmug.in टीम की ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये। हम कामना करते है की आपके सारे सपने पुरे हो और आपको सारी खुशिया मिले ”
Diwali Status in Hindi
Table of Contents
हिंदुस्तान पर्वों का देश हैं. भारत में विभिन्न संप्रदाय के लोगों के लोगों द्वारा हर माह त्यौहार मनाये जाते हैं उतने शायद ही किसी देश में मनाये जाते होंगे. दीपावली एक सनातन धर्म का त्यौहार हैं और इसे साल का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता हैं. इस त्यौहार को अधर्म पर धर्म की विजय और अंधकार पर रोशनी की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता हैं. इस पर्व से जुड़े ऐतिहासिक महत्व की बहुत सारी कहानियाँ हैं. इस त्यौहार की तैयारी करने के लिए लोग एक महीने पहले से ही जुट जाते हैं और घरों में सफाई का, रंग-रोगन का और खरीददारी का काम करते हैं. इसी क्रम में हम आपके लिए लेकर आएं हैं, 101+ Best Diwali Quotes in Hindi (2022) | दिवाली पर अनमोल विचार | Diwali Quotes in Hindi जिसे आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और संगे संबंधियों को भेजकर दीवाली की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं. यकिन मानिए यह अनमोल विचार आपके रिश्तेदारों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लेकर आएगी. आप अपने दोस्तों रिश्तेदारी व प्रियजनों को दिवाली की बधाई देने के लिए निचे दिए गए दिवाली के स्टेटस भेज सकते है. इसी पर्व के क्रम में आपके लिए लेकर आए हैं दीपावली स्टेटस इन हिंदी, दिवाली कोट्स, दीपवाली हिंदी स्टेटस जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो, दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो।
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता हैं की मेरा दिया हवा के खिलाफ क्यों जलता हैं।
जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार-द्वार आए दीपावली। दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ लिये साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ।। ॥ॐ॥ दीपावली की शुभकामनाएँ।
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे। दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये।।
क्या भरोसा मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का, इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali.
Diwali Hindi Status, Quotes, Shayari
Name of the Event | Deepawali [हैप्पी दिवाली] |
Date | 24 October 2022 |
Category | Hindi Status, Quotes, Shayari |
Diwali Date | 24 October 2022 |
More Status | www.newsmug.in |
Happy Diwali Hindi Shayari
दीपों के पर्व दीपावली के दिन अमीर हो या गरीब सभी अपने घरों के बाहर दीप प्रज्वलित कर माता लक्ष्मी का स्वागत करते है. पर्व को और अधिक उत्साह पूर्ण बनाने के लिए हमारे द्वारा हैप्पी दिवाली 2022 स्टेटस का संग्रह बनाया हैं, जिसमे Diwali SMS, Diwali Messages, Deepawali Wishes, हिंदी दीवाली शायरी बहुत अधिक संख्या में शामिल है आप इन्हे अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है.
Happy Diwali Wishes HD Photos
दुआ करो के सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये एक चिराग कई आँधियों पे भारी हैं।
हम आपके लिए खास हो,
लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो
।।ॐ महलक्ष्म्यै नमः।।
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो, ऐसे आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था…
आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर **बम** फेंक दिया
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…
दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार।। Happy Diwali।।
“दीवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।”
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो, ऐसे आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो। ।।卐 शुभ दीपावली 卐।।
वो कोई और दिये होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं,
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा हैं।
दिवाली स्टेटस
मैं प्रार्थना करती हूँ भगवान् से कि वो आपको शान्ति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरूप, सयम, सादगी, सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थय, सम्मान, सरस्वती और स्नेह दे। शुभ दीपावली।।
हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको। शुभ दीपावली।।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार… सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार… जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है।
तू पटाखा है किसी और का,
तुझे फोड़ता कोई और है।
Status on Diwali in Hindi
दुआ करो के सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये एक चिराग कई आँधियों पे भारी हैं।
हम आपके लिए खास हो, लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो ।।ॐ महलक्ष्म्यै नमः।।
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो, ऐसे आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
FAQ About Happy Diwali 2022 Hindi Status
Q. इस साल भारत में दिवाली कब मनाई जाएगी?
Ans. इस वर्ष भारत में दीपावली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी।
Q. दिवाली क्यों मनाई जाती है?
Ans. इसके लिए अलग-अलग कहानियां हैं। कहते है की जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या नगरी लौटे थे, तब उनकी प्रजा ने मकानों की सफाई की और दीप जलाकर उनका स्वागत किया था।
Final Word – दीपावली पर शायरी
दोस्तों हमें पूरा विश्वास है कि, आपकों ये Deepawali Status in Hindi बेहद ही पसंद आए होंगे. आपकों न्यूजमग.इन टीम की ओर से Happy Diwali. आप इन शायरी और स्टेटस को इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प, फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दोस्तों, रिश्तेदारों व प्रियजनों के साथ साझा कर सकते है. हमारे द्वारा किया गया शायरियों का संग्रहण इंटरनेट से लिया गया है.
Read More –