Nagda

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 2021 का केलेण्डर विमोचन

Nagda News. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की अगुवाई में खाचरौद नाका स्थित अंबे माता मंदिर पर महासभा के 2021 के केलेण्डर विमोचन समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान अयोध्या में बन रहे श्रीराम मन्दिर निर्माण  के लिए सहयोग राशि समिति के पदाधिकारियों को भेंट की गई।

मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 कृष्णानंदजी महाराज बगलामुखी मंदिर खाचरौद, श्री श्री 1008 केशवानन्द जी महाराज अम्बे माता मंदिर नागदा व सुभाषानंदजी महाराज बगलामुखी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व म.प्र. प्रभारी शिवसिंह परिहार, रावले रामनाथसिंह नरूका, सुरेन्द्रसिंह देवड़ा, धारासिंह चौहान, राव महेन्द्रसिंह देवड़ा, मनीष चंदेल, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चौहान, सहनगर कार्यवाहक संतोष शर्मा, राष्ट्रसेविका समिति की जिला कार्यवाहिका पुनम बहल, विश्व हिन्दु परिषद के मोनू ठक्कर, नारी संगठन की पुष्पा रघुवंशी मंचासीन थी।

calendar-release-of-all-india-kshatriya-mahasabha-2021
केलेडर का विमोचन करते अतिथि।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर एवं शैलेन्द्रसिंह चौहान, राजेश चौहान, मंजुकुंवर डोडिया, शालीनीसिंह देवडा ने उपस्थितों का पुष्पहार व शाल, श्रीफल एवं भेंट देकर स्वागत किया।

श्री श्री 1008 कृष्णानन्दजी महाराज ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि, भगवान राम के चरित्र व मर्यादा पर व समाज में भगवान राम से प्रेरणा लेने पर प्रकाश डाला। सुभाषानन्द महाराज ने अपने वक्तव्य में भगवान राम के चरित्र के साथ प्रत्येक व्यक्ति से धर्म रक्षार्थ श्रीराम मन्दिर निर्माण में अपनी ओर से सहयोग देने का आव्हान किया।

calendar-release-of-all-india-kshatriya-mahasabha-2021
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाएं।

गुरूजन एवं अतिथियों द्वारा अ.भा. महासभा नागदा इकाई के वार्षिक केलेण्डर 2021 का विमोचन किया गया। अ.भा. क्षत्रिय महासभा नागदा द्वारा राम मन्दिर निर्माण हेतु अतिथियों के हाथ से  हेमलता तोमर ने 5000/- रूपये की सहयोग राशि सहनगर कार्यवाह संतोष  व राष्ट्रीय सेविका बहन पुनम बहल व वि.हि.प. के नगर प्रमुख मोनू  ठक्कर को चेक प्रदान किया।

इसे भी पढ़े : नागदा में क्षत्रिय महासभा ने नववर्ष पर गौ माता का पूजन किया

कार्यक्रम में किशनसिंह शेखावत, मोनिका सोलंकी, निर्मला सोनी, अर्चना वर्मा, कृष्णा परमार, रूपा बैरागी, राजेश चौहान, भानुसिंह ठाकुर, लीलाबाई चौहान, ममता चौहान, प्रेमकुंवर, सुशीला चौहान, राधाबाई, जानकी, नीता चौहान, साधना सिकरवार, राजरानी सिकरवार, दिव्या सिकरवार, उषा सिकरवार, रंजना तोमर, हेमकुंवर राठौर, सोनू राठौर, गरिमा तोमर आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े : तिल और शहद खाने का फायदा और स्वास्थ्य लाभ

Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए