Birds Name in Sanskrit | पक्षियों के नाम संस्कृत में | Pakshiyon ke Naam Sanskrit Mein

Birds Name in Sanskrit | पक्षियों के नाम संस्कृत में | Pakshiyon ke Naam Sanskrit Mein

Birds Name in Sanskrit:  नमस्कार दोस्तों, आशा करते हैं आप और आपके परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ्य हाेंगे. आज हम पोस्ट के जरिए पक्षियों के नाम संस्कृत में (Pakshiyon ke Naam Sanskrit Mein) लिखे है. पक्षियों के संस्कृत नाम के साथ ही इनके हिंदी और अंग्रेजी में नाम भी आपकों लिखकर बताएं गए हैं, ताकि उसे समझने में आपकों आसानी हो सकें. असल में होता क्या है कि, कई बार हमें किसी पक्षी का हिंदी नाम पता होता है और उसे संस्कृत में क्या कहते हैं? उसका हमें पता नहीं होता है. इसके लिए हमने यहां पर सभी पक्षियों के नाम संस्कृत में शेयर किये है. यह नाम की सूची आपकों स्कूल प्रोजेक्ट बनाने में बेहद ही मदद करेगी.

birds name in sanskrit
birds name in sanskrit

यहां पर हमने संस्कृत में पक्षियों के नाम का एक चार्ट (List of Birtds Name In Sanskrit) तैयार किया है. इसे आप अपने मोबाइल में सेव कर लिजिएगा. इस चार्ट का उपयोग आप अपनी वर्कशीट, प्रोजेक्ट या फिर किसी अन्य काम में ले सकते हैं.

यहां पर हमने सभी पक्षियों के नाम संस्कृत में (Birds Name in Sanskrit Language) लिखे है. लेकिन किसी पक्षी का नाम इस चार्ट में छुट गया हो तो आप हमें उसका नाम कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, उसे जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा.

पक्षियों के नाम संस्कृत में – Birds Name in Sanskrit

हिंदी नाम संस्कृत नाम अंग्रेजी नाम
पक्षी खगः Bird
कोयल कोकिलः, पिकः Cuckoo
कौवा काकः Crow
चील श्येनः Eagle
बगुला वकः Stork
मोर मयूरः Peacock
मुर्गी कुक्कुटी Hen
तोता शुकः, कीरः Parrot
पतंगा शलभः Kite
राज हंस राजः हंसः Flamingo
फाख्ता कपोतः Dove
चमगादड़ जतुका Bat
तीतर, चकोर तित्तिरि, चकोर Partridge
भौरा भ्रमरः Black Bee
मधुमक्खी सरघा Honey Bee
मुर्गा कुक्कुटः Cock
मुर्गा कृकवाकु Rooster
सारस सारसः Crane
जलमुर्गी जलकुक्‍कुटी Waterfowl
राम चिरैया मीनरंक Kingfisher
हंसी वरटा Goose
हुदहुद पुत्रप्रिय Hoopoe
बतख वर्तिका, वर्तकः, कादम्‍बः Duck
गौरेया (चिड़िया) चटकः Sparrow
खञ्जन खञ्जनः Khanjan
क्रौंच क्रौंचः Heron
बया बया Weaver Bird
कबूतर कपोतः Pigeon
बाज़ श्येनः Hawk, Falcon
खंजन खंजनः Wag Tail
मैना सरिकाः Mynah
गीद्ध गृधः Vulture
उल्लु उलूकः Owl
चकता, चकवा भारद्वाजकी, चक्रवाक Skylark
दर्विदा, खजाक चमचा, दाबिल Spoon Bill
मक्खी मधुपः Bee
सारिका कलहप्रिया Common Myna
शुतरमुर्ग ऊष्ट्रपक्षी Ostrich
गरुण गरुडः Garun
बटेर वर्तकः Quail
कठफोडवा शतच्छद, दार्वाघाटः Woodpecker
नीलकंठ नीलकण्‍ठः‚ चाषः Neelkanth
बुलबुल कलापी Nightingale
टिटिहिरी टिट्टिभिः Titiheer
पपीहा, कपक उपकः, श्येनः Hawk Cuckoo
हंस हंसः, मरालः Swan

दोस्तों हमें आशा हैं कि, यह “इंग्लिश और संस्कृत में पक्षियों के नाम (Birds Ke Naam Sanskrit Me)” पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर करना ना भूले.

Read Also :