पटना. बिहार के रोहतास के शिवसागर में NH-2 स्थित बंभौर के पास शनिवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को रौंद दिया. दुर्घटना में घायल लोगों को शिवसागर PHC लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में दो वयस्क के अलावा दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में 5 महिलाएं बताई जा रही हैं, जिसकी स्थिति गंभीर हैं. बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
नाश्ता करने होटल में जा रहे थे तभी हुआ हादसा
मिली जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर ट्रक से झारखंड के लातेहार जा रहे थे. इसी दौरान शिवसागर थाना अंतर्गत बंभौर NH-2 स्थित एक लाइन होटल पर नाश्ता करने के लिए रुके थे. ट्रक से उतरकर जैसे ही लाइन होटल की तरफ जाने लगे, उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को रौंद दिया.
घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार
सभी शवों का पोस्टमार्टम सासाराम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है.स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया है, लेकिन घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
सड़क हादसे में मरे लोगों के नाम
- 1. संतोष गडुआ उम्र-25 वर्ष।
- 2. पलवंत कुमार, उम्र- 03 वर्ष।
- 3. आशीष लोहार, उम्र- 02 वर्ष।
- 4. दिलीप लोहार, उम्र – 40 वर्ष।
घायलों के नाम
- (1) अनिल लोहार
- (2) अन्नू देवी, उम्र -20 वर्ष
- (3) कविता कुमारी, उम्र – 17 वर्ष
- (4) सुनीता देवी, उम्र- 40 वर्ष
नोट : मृतक और घायल सभी नावाडीह, थाना-मनेका, जिला- लातेहार (झारखंड ) के रहने वाले हैं।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
इसे भी पढ़े :