होली स्पेशल: होली पर बनाएं भांग की पकौड़ी – Bhang Pakora Recipe

Bhang Pakora Recipe : दोस्तों होली का त्योहार हो भांग के व्यंजन ना खाया जाएं तो होली अधूरी सी लगती है. भांग के पकौड़े बनाने का चलन प्राचीन समय से रहा है. इसे औषधि के रुप में देखा जाता है, यदि अधिक मात्रा में लिया जाएं तो यह बेहद ही नुकसानदायक हो सकती है. भांग और उसके पकौड़ों के बिना यह पर्व अधूरा सा ही लगता है. इन्हें बनाना बेहद ही आसान है. भांग के पकौड़ी (Bhang Pakora Recipe) बनाने में बमुश्किल से तीस मिनट का समय लगेगा. तो इस बार आप भी होली के दिन इन पकौड़ियों को बनाकर घर आए मेहमानों को सर्व करें. यदि आप चाहे तो इसे आसानी चने के आटे में भांग को मिलाकर प्याज और आलू के पकौड़े बना सकते हैं.

आवश्यक सामग्री :

  • 1 कप चने के आटे
  • 2 कप नमक
  • 1/2 टी स्पून हल्दी
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून आमचुर
  • 1 टी स्पून भांग की पत्ती का पेस्ट
  • 125 ग्राम गोल कटी प्याज
  • 125 ग्राम गोल कटे आलू
  • तलने के लिए तेल
bhang-pakora-recipe-in-hindi
bhang pakora recipe

बनाने की विधि :

  • सबसे पहले एक बाउल में चने के आटे डालें.
  • जिसके बाद नमक, हल्दी, लाल मिर्च, अमचूर, और थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर पकौड़ी का घोल तैयार करें.
  • अब इसमें प्याज और आलू के कटे हुए पीस मिक्स करें.
  • साथ ही इसमें भांग का पेस्ट भी मिलाएं.
  • कढ़ाही में तेल गर्म करके धीरे-धीरे इसमें 1-1 स्पून वेजिटेबल बैटर को डालें.
  • हल्का भूरे रंग का होने तक इसे फ्राई करें और हरी चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें.

भांग से संबंधित अन्य रेसिपी :

हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हॉट लुक में फ्लान्ट किया भूमि ने कर्वी फिगर, फैन्स बोलें ‘फायर’ हैली बीबर की डीप नेक ड्रेस देखकर, फैन्स हुए मदहोश हुड़दंग मचाने आ रहा Nokia का टकाटक 5G Smartphone हरियाली तीज पर सुहागिनों को गलती से भी नहीं करना ये काम हर लुक में कमाल दिखती है शहनाज कौर गिल स्प्राइट (Sprite) अब हरे रंग की बोतल में नहीं मिलेगी सोमालिया देश के बारे में रोचक तथ्य – Somalia In Hindi सोनाली ने खोले ब्लेजर के बटन, फैन्स हुए मदहोश सेटिन पैंटसूट और ब्रालेट में नजर आई मानुषी छिल्लर सुन्दर व आसान आलता | Easy Aalta Design सिलेंडरचे पुन्हा 50 रुपयांनी महागले, आता हजार रुपयेच मोजावे लागणार! सावन के महीने में भूलकर भी ना करें ये गलतियां सावन 2022 कब से शुरू है और कब खत्म है ! सादगी भरे लूक से अवनीत कौर की तस्वीरें चर्चा में साड़ी पहन यूं शरमाई नुसरत जहां, हार बैठे दिल फैन्स सर्वोत्तम सुविचार अनमोल वचन सपनों का मतलब और उनका फल सत्तू खाने के फायदे – Sattu Khane Ke Fayde सच्चे प्यार पर शायरी शिल्पी राज हिट गाना, रसगुल्ला जस | Shilpi Raj Rasgulla Jas
हॉट लुक में फ्लान्ट किया भूमि ने कर्वी फिगर, फैन्स बोलें ‘फायर’ हैली बीबर की डीप नेक ड्रेस देखकर, फैन्स हुए मदहोश हुड़दंग मचाने आ रहा Nokia का टकाटक 5G Smartphone हरियाली तीज पर सुहागिनों को गलती से भी नहीं करना ये काम हर लुक में कमाल दिखती है शहनाज कौर गिल स्प्राइट (Sprite) अब हरे रंग की बोतल में नहीं मिलेगी सोमालिया देश के बारे में रोचक तथ्य – Somalia In Hindi सोनाली ने खोले ब्लेजर के बटन, फैन्स हुए मदहोश सेटिन पैंटसूट और ब्रालेट में नजर आई मानुषी छिल्लर सुन्दर व आसान आलता | Easy Aalta Design सिलेंडरचे पुन्हा 50 रुपयांनी महागले, आता हजार रुपयेच मोजावे लागणार! सावन के महीने में भूलकर भी ना करें ये गलतियां सावन 2022 कब से शुरू है और कब खत्म है ! सादगी भरे लूक से अवनीत कौर की तस्वीरें चर्चा में साड़ी पहन यूं शरमाई नुसरत जहां, हार बैठे दिल फैन्स सर्वोत्तम सुविचार अनमोल वचन सपनों का मतलब और उनका फल सत्तू खाने के फायदे – Sattu Khane Ke Fayde सच्चे प्यार पर शायरी शिल्पी राज हिट गाना, रसगुल्ला जस | Shilpi Raj Rasgulla Jas