Newsबड़ी खबर

1500 रुपये से कम में खरीदें ये बेस्ट Wifi रेंज एक्सटेंडर, जानें सब कुछ

पूरा भारत देश इन दिनों लॉकडाउन की जद में है. नौकरी पेशा लोग घरों से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, जिसके कारण फ़ोन और लैपटॉप पर काम बढ़ गया है, ऐसे में इंटरनेट की खपत भी अधिक हो गई है. अब घर बैठे लोग ना सिर्फ ऑफिस का काम करते हैं बल्कि बच्चे अपना स्कूल भी अटेंड करते हैं.

इतना ही नहीं कार्य के लोड से राहत पाने के लिए वीकेंड पर OTT प्लेटफार्म पर सीरीज या फिल्म्स भी देखते है जिसके चलते लोग कई बार इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर परेशान रहते है.यदि आप या आपके दोस्त भी इस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं

तो आपके लिए हम बहुत ही आसान विकल्प और सुझाव लेकर आये हैं ,जिससे आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी. इस पोस्ट में हम आपको बेस्ट वायरलेस WiFi रेंज एक्सटेंडेर के बारे में बताने जा रहे हैं.

Best Wifi Range Extender

1.TP-Link Wifi  Range Extender

2. Mercusys Wifi Range Extender

3. Mi Wifi Range Extender

TP-Link Wifi रेंज एक्सटेंडेर (कीमत 1,399 रुपये)

TP-Link का मॉडल (TL-WA850RE) आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यह एक ड्यूल बैंड वायरलेस रेंज एक्सटेंडेर है जो आपके नेटवर्क की कवरेज और स्ट्रेंथ को बढ़ता है. यह वायरलेस रेंज एक्सटेंडेर आपको 300 mbps तक की सुपरफास्ट स्पीड मिलती है, जिससे आप बिना रुके हाई-स्पीड में डाटा डाउनलोड कर सकते है.

साथ-साथ इसे ईथरनेट पोर्ट से कनेक्ट करने की सुविधा भी दी जाती है, इस मॉडल में आपको दो इंटरनल ऐंटेना, रेंज एक्सटेंडेर मोड लगे हुए मिलते है जो आपके नेटवर्क को बूस्ट यानी बढ़ाकर कवरेज बढ़ाते है. यह काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट है और इसमें किसी तरह की वायर की जरूरत भी नहीं पड़ती जिससे इसे कही और किसी भी वॉल में फिट करना बेहद आसान हो जाता है.

इसमें WPS बटन, स्मार्ट सिग्नल लाइट इंडिकेटर,और नाईट मोड जैसे कई एडवांस्ड फीचर भी आपकों मिलेंगे. वायरलेस रेंज एक्सटेंडर आपको वाइट कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 1,399 रुपये है. खास बात यह है कि, कंपनी आपको इस प्रोडक्ट पर 3 साल की वारंटी भी देती है.

best-wifi-range-extender-under-1500-in-india

Mercusys Wifi रेंज एक्सटेंडेर (कीमत 1,099 रुपये)

दोस्तों आप Mercusys का (MW300RE) नए मॉडल को देख सकते हैं जो MIMO तकनीक के साथ तीन एक्सटर्नल एंटीना के साथ रेंज एक्सटेंडर के अलावा MW300RE सेट करने में भी आपकी सहायता करेगा.  यह वायरलेस 300Mbps तक की स्पीड आपको देता है इतना ही नहीं इससे आप नॉन-स्टॉप फिल्म्स और विडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

यह रेंज एक्सटेंडर मोड आपके वायरलेस सिग्नल को अधिक बढ़ा देता है. आसान टू-टच सेटअप या WPS बटन पर एक पुश के साथ आता है जो आप वायरलेस कवरेज को आसानी से एक्सपैंड करता है. यह आपको मल्टीकलर LED इंडिकेटर और इसके साथ आपको बेस्ट Wi-Fi एक्सटेंशन डिलीवर करने के लिए सही लोकेशन ढूंढने में हेल्प करेगा.

इसका मिनिएचर साइज़ और वॉल माउंटेड डिज़ाइन इसे आसानी से लगाने और आपकी इच्छा के अनुसार मूव करने में मदद करता है. यह आपको वाइट कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 1,099 रुपये है. कंपनी की ओर से इस पर3 साल की वारंटी भी दी जा रही है.

Mi Wifi रेंज एक्सटेंडेर (कीमत 999 रुपये)

आप Mi का (R4CM) मॉडल देख सकते है जो 300Mbps स्पीड और 2.4 GHz फ्रीक्वेंसी के साथ आता है जिससे आप कही भी और कभी भी वीडियो स्ट्रीमिंग और वेब ब्राउज़िंग कर सकते है. शानदार स्पीड और हाईकवरेज के लिए आपको इसमें 4 एंटेना भी मिलते है और यह 400 Sqft तक के साइज के एरिया को आसानी से कवर करता है.

इसको आप एमआई वाई-फाई ऐप की मदद से कभी भी, कहीं से भी अपने नेटवर्क को कण्ट्रोल कर सकते है. इस डिवाइस में आपको पैरेंट कण्ट्रोल फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप बच्चों के लिए इंटरनेट और कंटेंट कण्ट्रोल कर सकते है.

खास बात यह है कि, इस मॉडल से आप  2-4 डिवाइस तक आसानी से कनेक्ट कर सकते है. यह दिखने में स्लीक और टिकाऊ प्रोडक्ट है. यह wifi रेंज एक्सटेंडेर वाइट कलर में मिलेगा. बाजार में इसका मूल्य 999 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है.

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status